सेवानिवृत्त शिक्षक रामबालक प्रसाद पूर्व श्रम राज्यमंत्री   राजबल्लभ प्रसाद के मामा नहीं रहे 

शम्भु विश्वकर्मा

नवादा, 14 अप्रैल 2025 ।

 पूर्व श्रम राज्य मंत्री  राजबल्लभ प्रसाद के पूज्य मामा और सेवानिवृत शिक्षक , समाजसेवी रामबालक प्रसाद 96 वर्ष की लंबी पारी के बाद रविवार को अहले सुबह दिवंगत हो गए । उनके निधन की खबर पाकर  समस्त राजबल्लभ परिवार , इष्ट-मित्र एवं जिले भर के बुद्धिजीवी समाज शोकाकुल हो गया । नारदीगंज प्रखण्ड के पचिया गाँव में मार्च सन 1929 को जन्मे रामबालक प्रसाद अपने ज़माने के बेहद निष्ठावान शिक्षक माने जाते थे ।

अपने सेवाकाल में उनकी नियुक्ति बोध गया एवं नवादा जिले के विभिन्न मध्य विद्यालयों में हुई और मध्य विद्यालय देदौर से 31 वर्ष पूर्व सेवानिवृत हुए । वे अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री समेत भरा पूरा और सुखी परिवार छोड़ गए । पूर्व विधायक स्व. कृष्णा प्रसाद के स्मारक स्थल पर हर वर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी को ध्वजारोहण का कार्य इन्हीं के जिम्में होता था । नवादा विधायक विभा देवी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी छत्रछाया में हम सब को जो शुकुन मिलता था आज हमने खो दिया है । बेहतर समाज बनाने की कामना के साथ वे जीवनपर्यन्त गतिशील बने रहे । विधायक ने आखिरी दर्शन के साथ उनके पार्थिव शरीर को दाहसंस्कार हेतु सुप्रसिद्ध गंगाघाट बाढ़ के लिए रवाना किया जहाँ सम्मान पूर्वक उनका दाहसंस्कार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *