सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, लिपिक, अमीन के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र वितरण ……

 ०  समारोह  नगर भवन नवादा में हुआ सीधा प्रसारण

       सुरेश प्रसाद आजाद

 03 जुलाई 2024 को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक, विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित 09 हजार 08 सौ 88 अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र वितरण समारोह का नगर भवन, नवादा में सीधा प्रसारण किया गया। 

      इसी परिपेक्ष्य में नगर भवन, नवादा में श्री आशुतोष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी, श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक एवं, श्री मनोज कुमार जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, नवादा के द्वारा बंदोबस्त कार्यालय नवादा के तत्वाधान में 256 नवनियोजित संविदा कर्मियों यथा (विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी 10, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो 20, विशेष सर्वेक्षण लिपिक 23, विशेष सर्वेक्षण अमीन 203) को नियोजन पत्र वितरण  किया गया। 

      बंदोबस्त पदाधिकारी महोदय ने सभी  चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 04 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक प्रखंड कार्यालय स्थित बन्दोवस्त कार्यालय, में मूल प्रमाण पत्रों के साथ योगदान देना सुनिश्चित करेंगे साथ ही सभी चयनित अमीनों को 11 जुलाई 2024 से प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि सर्वे कार्य ससमय पूर्ण किया जा सके।

  इस अवसर पर माननीय विधायिका नवादा श्रीमती विभा देवी, माननीय विधायक रजौली श्री प्रकाशवीर, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा देवी, नगर परिषद अध्यक्षा पिंकी कुमारी, अपर समाहर्ता नवादा श्री चन्द्रशेखर आजाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नवादा, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीओ शिक्षा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, नवादा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *