पटना,(बिहार)। बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सम्हालते ही
उन्हें पटना में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ही उन्होंने ने पहली बार विधायक दल की बैठक बुलाई वहीं अभिनन्दन समारोह के बाद पीएम से मिलने दिल्ली चले गए।
सम्राट चौधरी पीएम मोदी से मिलने के पहले वे बिहार के भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े से मिले। तय समय के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय में विश्व लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट की। मुलाकात के समय उन्होंने पीएम को श्रीमद्भागवत गीता पुस्तक भेंट की इस दौरान पीएम मोदी जी ने भी उन्हें नए पद की शुभकामनाएं दी ।
बिहार में फिलहाल भाजपा सियासत में किस तरह अपना कदम बढ़ाएगी उसी रणनीति पर पीएम से उसकी चर्चा होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।
बताते चलें कि श्री सम्राट चौधरी को हाल ही में प्रदेश संगठन की कमान मिलने के बाद प्रदेश भाजपा काफी उत्साहित हैं ऐसे भी चौधरी जी ने भी खुलकर ऐलान कर दिया है कि आगामी चुनाव भाजपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी ।
दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा एवं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की । दिल्ली से वापस लौटते ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा एयरपोर्ट पर ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।