सदर अस्पताल का जिला पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

नवादा, 24 अप्रैल 2025 । 

 जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण किया तथा दवा वितरण काउंटर का भी जायजा लिया। दवा वितरण काउंटर पर भारी संख्या में मरीजों की भीड़ लगी हुई थी। जिलाधिकारी से आए हुए रोगियों के अभिभावकों ने बताया कि काउंटर पर काफी देर खड़ा रहना पड़ता है, जिसके कारण काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है। जिस पर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि दवा वितरण काउंटर को और बढ़ाया जाए एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाए ताकि भीड़ की समस्या से निजात मिल सके एवं आमजन को समय पर और सुचारु रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी डॉक्टरों को ब्रीफिंग कर यह निर्देश दिया जाए कि गर्भवती महिलाओं एवं सभी मरीजों की सर्वप्रथम वाइटल जांच (बीपी, शुगर, वजन, फीवर, ऑक्सीजन लेवल एवं ऊंचाई) कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने लू वार्ड का विशेष रूप से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि लू वार्ड में बेडों की संख्या बढ़ाएं एवं एयर कंडीशन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराते हुए खराब हुए एयर कंडीशनरों की मरम्मत कर सुव्यवस्थित करें। सभी वार्डों को साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने पेयजल, शौचालय एवं बिजली की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी डॉक्टर्स के चैंबर में जाकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।

   जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि उपस्थित दो डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था। उन्होंने सभी बेडों पर साफ चादर बिछाने का निर्देश दिया। उन्होंने खराब पड़े कूलर को भी मरम्मत कराकर उपयोग में लाने का निर्देश दिया। इमरजेंसी वार्ड को साफ-सफाई एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आउटसोर्सिंग वाले कर्मियों का वेतन भुगतान नियमानुसार करने के लिए सिविल सर्जन को कहा।

जिलाधिकारी ने साफ-सफाई एवं व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर बल दिया तथा सिविल सर्जन, नवादा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया तथा उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक को सुलभ, सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि अस्पताल परिसर में बिजली की मेन वायरिंग की समुचित जांच कर आवश्यक मरम्मती कार्य कराया जाए। साथ ही, जेनरेटर की नियमित सर्विसिंग कर उसे चालू अवस्था में रखा जाए, ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में आवश्यक सेवाएं प्रभावित न हों।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार चौधरी, गोपनीय शाखा प्रभारी  राजीव कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. प्रभाकर सिंह, डीपीएम अमित कुमार, अस्पताल प्रबंधक के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *