सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक हुई आयोजित

सुरेश प्रसाद आजाद

19 अगस्त 2024 को  उप विकास आयुक्त, श्री दीपक कुमार मिश्रा  नवादा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। आज की बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा की गयी। बैठक के क्रम में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के प्रति सजग करने के साथ हेलमेट की अनिवार्यता पर बल दिया गया। उप विकास आयुक्त ने ओवरलोड वाहनों की रोकथाम एवं बिना नम्बर की गाड़ियों के संचालन पर रोक हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। 

       गुड सेमेरिटन के प्रस्ताव की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित गुड सेमेरिटन का प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु सभी थानाध्यक्षों को पत्र के द्वारा सूचित किया गया था। फिर भी अभी तक कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।

  उप विकास आयुक्त ने पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। एनएच-20 एवं एनएच-82 पर जंक्सन डेवलपमेंट संबंधी कार्याें के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। विद्यालयों द्वारा प्रयुक्त वाहनों के जॉच अभियान का आयोजन के बारे में समीक्षा किया गया। विद्यालय वाहनों के लिए आवश्यक मानकों को अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। 

 उप विकास आयुक्त ने ऑवर ब्रीज पर रात्रि के समय रोड लाईट व्यवस्था सुनिश्चित करनें एवं दुर्घटना संभावित स्थलों का चयन कर साईन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। उन्होने रात्रि के समय चलने वाले वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने के निर्देश दिए। उन्होने आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी उपलब्ध करवाने एवं सख्ती के साथ पालना करवाने के निर्देश दिए।

   आज की बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, एनएचआई के प्रतिनिधि, बीएसआरसीडी के प्रतिनिधि, डीएसपी ट्रैफिक, डीपीओ स्थापना शिक्षा विभाग, स्कूल के प्रबंधक के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *