सुरेश प्रसाद आजाद

जिला नियोजन पदाधिकारी श्री जयनेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग बिहार, पटना के नियोजन सेवा का विस्तार योजनान्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शर्तों के अनुरुप स्वरोजगार हेतु टूल किट प्रदान कर रही है। उक्त हेतु वांछित योग्यता एवं शर्ते है ।
उक्त योजना का नामों में टुलकिट, ट्रेड -इलेक्टीशियन, फिटर, मोबाईल रिपेयर, ब्यूटिशियन, प्लम्बर, इलेक्ट्रोनिक रिपेयर, सिलाई से प्रशिक्षण प्राप्त। लाभुक -ट्रांसजेन्डर, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसुचित जनजाति एवं आर्थिक रूप से पिछडेवर्ग (जिसमें कम से कम 30 प्रतिशत महिला लाभुक, उम्र सीमा- 18 से 35 वर्ष, शैक्षनिक योग्यता संबंधित ट्रेड में बीएसडीएम/आईआईटी या समकक्ष परीक्षा में उतीर्ण अथवा एनएसक्यूएफ से मान्यता प्राप्त, वार्षिकआय-1,80,000/-से कम, एनसीएस पोर्टल पर निबंधन-01 वर्ष पूर्व जिला नियोजनालय, नवादा में एनसीएस पोर्टल पर निबंधन होना अनिवार्य है।
पात्रता धारक योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार दिनांक-11.03.2024 अपराहन 05ः00 बजे तक संबंधित प्रमाण-पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ जिला नियोजन पदाधिकारी नवादा को संबोधित करते हुए अपना आवेदन दे सकते हैं। निर्धरित तिथि के पश्यचात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन का चयन विभागीय निदेशानुसार उप निदेशक (नियोजन) मगध प्रमंडल, गया के अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा।


जिला नियोजन पदाधिकारी श्री जयनेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग बिहार, पटना के नियोजन सेवा का विस्तार योजनान्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शर्तों के अनुरुप स्वरोजगार हेतु टूल किट प्रदान कर रही है। उक्त हेतु वांछित योग्यता एवं शर्ते है ।
उक्त योजना का नामों में टुलकिट, ट्रेड -इलेक्टीशियन, फिटर, मोबाईल रिपेयर, ब्यूटिशियन, प्लम्बर, इलेक्ट्रोनिक रिपेयर, सिलाई से प्रशिक्षण प्राप्त। लाभुक -ट्रांसजेन्डर, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसुचित जनजाति एवं आर्थिक रूप से पिछडेवर्ग (जिसमें कम से कम 30 प्रतिशत महिला लाभुक, उम्र सीमा- 18 से 35 वर्ष, शैक्षनिक योग्यता संबंधित ट्रेड में बीएसडीएम/आईआईटी या समकक्ष परीक्षा में उतीर्ण अथवा एनएसक्यूएफ से मान्यता प्राप्त, वार्षिकआय-1,80,000/-से कम, एनसीएस पोर्टल पर निबंधन-01 वर्ष पूर्व जिला नियोजनालय, नवादा में एनसीएस पोर्टल पर निबंधन होना अनिवार्य है।
पात्रता धारक योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार दिनांक-11.03.2024 अपराहन 05ः00 बजे तक संबंधित प्रमाण-पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ जिला नियोजन पदाधिकारी नवादा को संबोधित करते हुए अपना आवेदन दे सकते हैं। निर्धरित तिथि के पश्यचात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन का चयन विभागीय निदेशानुसार उप निदेशक (नियोजन) मगध प्रमंडल, गया के अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा।
