शीतला शाट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में पटेल नगर की टीम ने मारी बाजी

मैन आफ दी सीरीज का खिताब आशुतोष कुमार को मिला

• विनर टीम को कप सहित 3100 रुपये नकद मिला

वारिसलीगंज, (नवादा) ।

(अभय कुमार रंजन)

वारिसलीगंज नगर परिषद के गौरक्षिणी मोहल्ला स्थित गोशाला की जमीन पर पिछले पांच जनवरी से आयोजित मां शीतला शाट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला सोमवार की रात खेला गया।फाइनल मुकाबले में पटेल नगर की टीम ने आयोजक जेसीसी क्रिकेट टीम को शिकस्त देकर विजेता घोषित हुई। खेल में मैन आफ दी मैच छोटू सिंह तथा बेस्ट फील्डर के कप पर बाल खिलाड़ी वंशु चयनित हुआ। जबकि मैन आफ दी सीरीज का खिताब से आशुतोष कुमार उर्फ कारू को नवाजा गया। विनर टीम के कप्तान अभय कुमार को आगत अतिथियों द्वारा विजेता का कप तथा 3100 रुपया नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जबकि रनर बनी खेल के आयोजक टीम जेसीसी को कप के साथ 1500 रुपये नकद इनाम दिया गया।

 मुख्य अतिथि बने वारिसलीगंज नप के वार्ड आठ के पार्षद रंजीत कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि पांच जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित शाट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न टीम खेला। जिसमें फाइनल मुकाबले तक आयोजक टीम जैसीसी तथा पटेल नगर की टीम पहुंची।फाइनल मैच में पटेल नगर विनर तथा जेसीसी टीम रनर घोषित हुई। बाल खिलाड़ी वंशु के क्षेत्र रक्षण की सबों ने प्रशंसा की। उसे उसे बेस्ट फील्डर का कप देकर उत्साह वर्धन किया गया। पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में नप के वार्ड 08 के पार्षद रंजीत चंद्रवंशी, व्यवसायी जितेंद्र कुमार,पूर्व वार्ड पार्षद सुनील,राजेश शीत भरी रात में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। जबकि आयोजक टीम के अमित,गौतम,गोलू,रोहित ने खेल को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *