शीतलहर से बचने के लिए जिले के गरीब परिवारों के बीच जिला प्रशासन द्वारा कंबल का वितरण एवं जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गयी ….

  • सुरेश प्रसाद आजाद

 जिलाधिकारी  श्री  आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा, नवादा के तत्वावधान में’ सार्वजनिक स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव जलाया जा रहा है, पंचायतों में कंबल का वितरण किया जा रहा है तथा विभिन्न स्थलों पर रैन बसेरों/आश्रय घरों का संचालन किया जा रहा है। कम्बल वितरण सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी आदि के स्तर से दिव्यांग और गरीबों के बीच शीतलहर से बचाव के लिए वितरण किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमारी सरोज कृति ने भी बताया कि कल सिविल कोर्ट परिसर में कम्बल का वितरण  गरीब परिवारों के बीच  किया गया है ।

    डीएम के निदेश पर वरीय अधिकारियों द्वारा ठंड से बचाव कार्यों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है । 

  आपदा प्रभारी श्री विकास कुमार पांडे ने बताया कि सभी अंचल अधिकारी के द्वारा चिन्हित स्थलों पर लगातार अलाव की व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न अंचलों, नगर परिषद आदि क्षेत्रों में आज 119 से अधिक स्थलों पर शीत लहर से बचाव के लिए संबंधित अंचलाधिकारी के द्वारा अलाव की व्यवस्था की जा रही है । 

     अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय परिसर में आज गरीबों के बीच 09 कम्बल का वितरण किया गया। इसके अलावे कल रात में सद्भावना चौक, पार नवादा झोपड़पट्टी, रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म नम्बर 01 और 02 पर गरीब परिवारों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल पाकर सभी गरीब परिवार काफी खुश हुए और  जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। इसके पूर्व जिला प्रशासन के द्वारा प्रखंड और पंचायत में 1900 कवंल वितरित किया गया है।

 अनुमंडल पदाधिकारी रजौली भी समय-समय पर रात्रि में निकलकर अलाव स्थलों, रैन बसेरों का निरीक्षण करते हैं तथा लोगों से फीडबैक लेते रहे हैं।

कई चौक-चौराहों, बाजारों, रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल सहित भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है। 

    जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव की व्यवस्था करने एवं रैन बसेरों/आश्रय घरों का संचालन करने का निर्देश दिया गया है ताकि ठंड के कारण किसी को कोई समस्या ना हो।

डीएम श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने आवश्यकतानुसार अलाव स्थलों तथा रैन बसेरों/आश्रय घरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा है कि आम जनता से भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर एडवायजरी का अनुपालन करने का आह्वान किया है। बढ़ती शीतलहर में किसी भी जिले वासियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी अंचल अधिकारी और प्रखंड  विकास अधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *