विवेकानंद पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में शुरू

वारिसलीगंज, (नवादा) ।

(अभय कुमार रंजन) 

 वारिसलीगंज नगर परिषद के एसएच 83 पर कमलिया मिल के पास स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में शनिवार से सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में शुरू हुई।वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र में सीबीएसई बोर्ड द्वारा एक मात्र परीक्षा केंद्र विवेकानंद स्कूल को बनाया गया है।जिसमें जिले के चार विद्यालयों के कुल 546 परीक्षार्थियों को सेंटर दिया गया है।जिले के रोह प्रखंड मुख्यालय स्थित संत जोसेफ स्कूल,पकरीबरावां स्थित ज्ञान भारती स्कूल,जवाहर नवोदय विद्यालय,रेवार तथा नवादा स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र आवंटित है।परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का चिट पूर्जे या इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर केंद्र में प्रवेश करने पर मनाही की गई है।विद्यालय के सभी कमरे सीसीटीवी कैमरे से सुसज्जित थे। सभी विद्यार्थी अपने ड्रेस कोड में परीक्षा दे रहे थे।परीक्षा एक पाली में ली गई।पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक हुई।केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं।बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सीबीएसई परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं परीक्षा को लेकर खासे उत्साहित दिखाई दिए।परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सीबीएसई की तरफ से सभी इंतजाम किए गए थे।विवेकानंद स्कूल केंद्र पर बेलाटाड़ (नवादा) गांव की बिटिया श्रुति आनंद ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए वे साल भर से तैयारी कर रहे थे।परीक्षा शुरू होने के अंतिम दिनों में पढ़ाई पर अधिक समय दिया जा रहा है।वहां मौजूद कई छात्राओं ने कहा कि क्योंकि उनकी तैयारी पूरी है,इसलिए उन्हें परीक्षा को लेकर किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं है। 

 पहले दिन अंग्रेजी विषय का पेपर था आसान

परीक्षार्थियों ने बताया कि अंग्रेजी विषय की परीक्षा में काफी आसान सवाल पूछे गए थे।अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र काफी आसान था।प्रश्न पत्र आसान होने के कारण उनकी परीक्षा भी बेहतर रही है। बोर्ड की परीक्षाएं न केवल छात्रों के लिए बेहद अहम होती है, बल्कि शिक्षक और अभिभावकों का भी बड़ा इम्तिहान होता है। पहले दिन 10वीं की अंग्रेजी और 12वीं की उद्यमिता विषय की परीक्षा थी। परीक्षा केन्द्रों पर स्कूल यूनिफॉर्म में परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ स्कूल का आईडी कार्ड भी लेकर पहुंचे थे। परीक्षा केन्द्र पर 10 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। लिहाजा परीक्षार्थी समय से पहले ही परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच गए थे।छात्र भी परीक्षा की पूरी तैयारी के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।बोर्ड परीक्षा से पहले ही खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम कर चुके हैं। लिहाजा जिले के सभी सीबीएसई एफीलेटेड स्कूलों के विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर परीक्षा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *