विवेकानंद पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद समारोह हुई आयोजित

0 उत्प्रेषित छात्र-छात्राओं को परीक्षा का  दिया गया टिप्स

अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज ,(नवादा) । 

वारिसलीगंज स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में सोमवार को आशीर्वाद समारोह आयोजित कर 2025 के दसवीं एवं 12 वीं में उत्प्रेषित छात्र-छात्राओं को परीक्षा का टिप्स दिया गया। इस बाबत संबंधित विषयों के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उच्च अंक प्राप्त करने का तकनीक की जानकारी देते कहा कि प्रश्न में जितना पूछा जाए उतना ही उत्तर लिखे।अधिक लिखने से अच्छा टू द प्वाइंट उत्तर दें। कार्यक्रम की शुरुआत परीक्षा पर चर्चा 2025 विषय से किया गया। जिसमें वर्ग-6 से 12 के कुल 530 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का दिया संदेश से परीक्षा को त्योहार को तरह मनाने की बात कही गई। कहा गया कि परीक्षा को बच्चे तनाव की तरह नहीं ले। विद्यालय के निदेशक शीतल कुमारी एवं प्राचार्य परमानन्द समेत अन्य शिक्षकों ने आशीर्वाद समारोह में बच्चों को तनाव  कम करने के कई जानकारी दिया।

मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल वर्ग 10 एवं 12 के विद्यार्थियों को उपहार देते हुए तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्राचार्य परमानन्द ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय का नाम रौशन करें।विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार,विनीत के द्वारा किया गया।इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक सीताराम कुमार, राजेश कुमार, हरेराम, प्रिंस कुमार, सुबोध कुमार, नीलू कुमारी,बबिता कुमारी,गायत्री कुमारी,धनञ्जय कुमार,सतीश कुमार,शम्भुनाथ तिवारी आदि ने विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचन से अभिसिंचित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *