- शम्भू विश्वकर्मा
नवादा 01 अप्रैल 2025 ।

नवादा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विभा देवी एवं जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी ने सोमवार को नवादा नगर स्थित दर्जनों मुस्लिम परिवार के अलावे चमनडीहा , सोनसिहारी , केना और शाहपुर जैसे गाँवों में घर-घर जाकर रमजान का पवित्र त्योहार ईद मनाया और शुभकामनाएं दी । सैकड़ों समर्थकों ने उनका स्वागत किया और कौमी एकता के सांस्कृतिक विरासत को जिन्दा रखने का सन्देश दिया ।

विधायक ने कई घरों का दरवाजा खट-खटा कर ईद मुबारक कहा और प्रिय व्यंजन सेवइयों के जायके की प्रशंसा की । उन्होंने ईद त्यौहार को आपसी भाईचारे , धार्मिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का पर्व बताते हुए कहा कि एक महीने तक रोजा रखकर हमारे अल्पसंख्यक भाई कठिन व्रत रखते हैं और ईद के दिन विश्वकल्याण की कामना करते हुए एक दूसरे से गले मिलते हैं । खासकर अंसार नगर के इजहार रब्बानी , तौकीर शहंशाह , बड़ी दरगाह के अलाउद्दीन उर्फ़ मच्छड़ , भदौनी के प्रिन्स तमन्ना , साबिर भाई , असनैन जी , बुद्धन मियां इत्यादि नेताओं कार्यकर्ताओं के आवास पर जाकर विधायक ने ईद की बधाई दी । वरिष्ठ समाजसेवी प्रिंस तमन्ना ने अपने आवास पर विधायक का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया । इस दौरान सैकड़ों लोगों के समक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट कर विधायक को सम्मानित किया गया । तमन्ना ने कहा कि माननीय विधायक विभा देवी सामाजिक सौहार्द और विकास की प्रतिमूर्ति हैं जिन्होंने गरीब से गरीब अल्पसंख्यक परिवार के दरवाजे पर पहुँच कर ईद का त्यौहार मनाया । मौके पर अनिल प्रसाद सिंह , सुरेन्द्र यादव , सुरेन्द्र उपाध्याय , राकेश सिन्हा , एजाज अहमद चाँद , मो जुल्फिकार अली भुट्टो , नौशाद आलम , आजाद खान , बॉबी , पप्पू ईराकी , डॉ आबिद हुसैन , शेरअली खान , अजहर इमाम , हैदर अली , शाजिद खान , समेत सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।