वारिसलीगंज नगर परिषद सामान्य बोर्ड की बैठक में कई योजनाएं पारित

76.52 करोड़ से वारिसलीगंज नगर परिषद का होगा विकास

अभय कुमार रंजन 

वारिसलीगंज, (नवादा)28 अप्रैल, 2025 । 

वारिसलीगंज नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में विभिन्न वार्डों में वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य को लेकर शनिवार को बैठक हुई।इस दौरान 76 करोड़ 52 लाख रुपए का बजट पारित किया गया।नवनिर्मित नगर सरकार भवन में आयोजित वैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्षा रेखा देवी एवं संचालन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी समीर कुमार चौधरी ने किया।मौके पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद,नगर विकास अधिकारी सीमा कुमारी,कनीय अभियंता अरुण प्रसाद,लेखा सहायक आलोक कुमार सन्नी,धर्मेंद्र कुमार,आदेशपाल मुकुल कुमार सहित वार्ड सदस्य पंकज कुमार,विभा कुमारी,सोनी कुमारी,रंजना देवी,बलराज कुमार,रंजीत कुमार चंद्रवंशी,अविनाश शंकर शर्मा,मुकेश कुमार समेत अन्य पार्षद उपस्थित रहे। 

*इन कार्यों पर राशि होगी खर्च* 

बोर्ड की सामान्य बैठक में सर्वसम्मति से पारित बजट में ली गई राशि खर्च करने के लिए मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के कार्य यथा जमीन खरीद के लिए दो करोड़,बाजार विकास के लिए 50 लाख,सामुदायिक भवन निर्माण के लिए एक करोड़,शव दाह गृह निर्माण के लिए एक करोड़,तीन करोड़ रुपये में सफाई कार्य के लिए उपकरण खरीदने तथा एक करोड़ रुपये बस स्टैंड विकास के लिए खर्च करने की योजना बनाई गई है।

*खर्च की जाने वाली राशि की प्राप्ति की स्रोत पर चर्चा*

वहीं नगर परिषद वारिसलीगंज में खर्च की जाने वाली राशि की प्राप्ति की स्रोत पर चर्चा की गई।जिसमें क्षेत्र से मकान कर से 50 लाख,क्षेत्र में विज्ञापनदाताओं से पांच लाख,मोबाईल कंपनी के टावर से 2 लाख,निबंधन विभाग के अंतर्गत शहरी क्षेत्र की जमीन में मकान के हस्तांतरण पर दो प्रतिशत अतिरिक्त स्टांप मुद्रांक शुल्क के रूप में तीन करोड,प्रोफेशनल टैक्स से 50 लाख तथा सड़क किनारे लगने वाले अस्थाई दुकानों एवं वाहनों से 31 लाख रुपये आमद की संभावना है।जबकि ट्रेड लाइसेंस जन्म मृत्यू,अतिक्रमण हटाने का शुल्क,विलंबित शुल्क,पानी टैंकर शुल्क आदि से 26 लाख 80 हजार आदि से रुपया प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *