वारिसलीगंज थाने में दारोगा और सिपाही से एक युवक ने की मारपीट,गिरफ्तार

वारिसलीगंज, (नवादा)।

 (अभय कुमार रंजन)

 वारिसलीगंज थाना में शनिवार को उस समय अफरा तफरी मच गई,जब एक युवक थाना में घुसकर एक दारोगा समेत सिपाही को मारपीट कर जख्मी कर दिया।बाद में युवक को हिरासत में लेकर जख्मी पुलिसकर्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बाजार के गौरक्षिणी मोहल्ला निवासी मनोज चौधरी का पुत्र पंकज कुमार शनिवार की सुबह अचानक थाना पहुंचकर थानेदार की कुर्सी पर बैठ गया। मना करने पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगा।

   इस बीच प्रोविशनर दरोगा जयप्रकाश कुमार ने युवक को अन्य कुर्सी पर बैठने को कहा,जिसपर पंकज भड़क गए।थाना परिसर में पेड़ की टहनी से दोनों पुलिस कर्मियों के ऊपर प्रहार करने लगा।बीच बचाव करने के दौरान सिपाही अनुज कुमार की भी पिटाई कर दी। देखते ही देखते दरोगा जयप्रकाश कुमार एवं सिपाही अनुज कुमार जख्मी हो गए। जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में करवाया गया।बाद में अन्य पुलिस कर्मी ने मिलकर युवक को पकड़ा।पूछताछ के दौरान अपना नाम पंकज कुमार, पिता मनोज चौधरी बताया। जानकारी के अनुसार युवक दारोगा भोला सिंह से मिलने गया था। उनके नहीं मिलने पर थानेदार की कुर्सी पर बैठ गया। मना करने पर कुछ मिनट के लिए थाना में अफ़रा तफरी मच गई। जख्मी पुलिस अधिकारी के आवेदन पर बदमाश युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल जांच कर जेल भेज दिया गया।

युवक के पिता मनोज चौधरी ने बताया कि पंकज अचानक मानसिक रूप से बीमार हो गया है।बीते दो दिनों से उसके बरताब में कुछ बदलाव दिख रहा था।सुबह अचानक तबियत बिगड़ी और थाना में जाकर हंगामा किया होगा। बता दें कि पुलिस के साथ मारपीट करने वाला आरोपित युवक पंकज थाना चौक के पास मिठाई दुकान पर कार्य करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *