
नवादा,(बिहार) । नाले से आप कुड़ा- कचरा, पानी के साथ मछली आदि निकलते देखा होगा । परंतु आप ने कहीं देखा है कि नाले के पानी के साथ-साथ नोटों का बंडल भी निकल रहा हो । उपरोक्त अनसुनी कहानी बिहार के रोहतास जिले के मुरादाबाद गांव की है । जहां नोटों के बंडल भारी संख्या में नहर फेका गया । जो 2000 ,500 ,100 एवं ₹10 रुपए के नोट बताए जाते हैं । बताया जा रहा है कि कुछ लोग सुबह नहर के नाले में नहा रहे थे तभी उन्हें नोटों का बंडल पानी में तैरते हुए नजर आए। यह समाचार देखते ही देखते आस-पास के गांव में फ़ैल गया इसे सुनते हैं भारी संख्या में लोग देखने के लिए लोग जमा हो गए और पैसों का बंडल लेने के लिए लोग इधर-उधर दौड़ने लगे । यह नोट असली है या नकली अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकती है ।

अधिकांश लोग इससे असली मान रहे हैं । अगर असली है तो किसने फेका है । यह पैसा फेका है, तो इसका मकसद क्या है । यह समाचार पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है । जिला प्रशासन की ओर से इसकी जांच की जा रही है । नहर में नोटों के बंडल मिलने का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर हो रहा है ।