रोह प्रखंड में शोषितों के  मसीहा शहीद जगदेव प्रसाद जी का जयंती धूमधाम से मनाया गया …..

-सुरेश प्रसाद आजाद

जिले के रोह प्रखंड में शोषितों के इंकलाब  लेलिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती समाजसेवी अजय कुशवाहा की अध्यक्षता में मनाया गया ।

   शहीद जगदेव प्रसाद के जयंती के अवसर पर सैकड़ो लोगों ने उनके तैलिक चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कहे गये रास्तों पर चलने का संकल्प लिया । इस अवसर पर समाजसेवी अजय प्रसाद कुशवाहा ने   शहीद जगदेव प्रसाद पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तन के महान योद्धा थे । वे भारत में लोकतंत्र की मजबूती एवं सामाजिक न्याय के लिए आजीवन संघर्ष करते हुए अपनी कुर्बानी दे  दी थी । उन्होने समाज में रूढ़िवादी, पाखंड, अंधविश्वास एवं छुआछूत को जड़ मूल से समूल नष्ट कर समतामुलक समाज की स्थापना करना चाहते थे । वे आजीवन पिछड़े , दलित , शोषित और वंचित जमात के लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष करते रहे । उनका सपना था “ राष्ट्रपति का बेटा हो या चपरासी की संतान, सबको शिक्षा एक समान “  वर्तमान समय में इसे पूरे देश में लागू करने की आवश्यकता है । जगदेव बाबू के जीवनी को पाठ पुस्तकों में शामिल किया जाना चाहिए । इन्हे देश के सर्वोच्च सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित किया जाना चाहिए ।

 इस जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि जगदेव बाबू के संघर्षों की बुनियाद पर ही लालु यादव और नीतीश कुमार को बिहार में शासन करने का मौका मिला । इन्होंने कहा कि शोषितों और पिछड़ों के असली मसीहा जगदेव बाबू थे ।

  इस अवसर पर सुरेश प्रसाद , दामोदर कुशवाहा , प्यारेलाल रावत( वार्ड सदस्य ), शैलेश कुशवाहा, महेश प्रसाद, अमीरक महतो , संतोष चंदवंशी, संजय प्रसाद, पिन्टू कुशवाहा , गौतम प्रसाद, निरंजन कुमार  ,रितेश कुमार एवं सैकड़ो  लोगों ने जगदेव प्रसाद केे तैलिक चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *