रोजगार हेतु रिक्तियों के लिए करें सम्पर्क

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

 निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण, बिहार, पटना के ज्ञापांक-1692 दिनांक-18.12.2024 के माध्यम से श्री दीपक आनंद, सचिव, श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में नवादा जिले के सभी नियोजको (औद्योगिक, व्यावसायिक, प्रतिष्ठान, दुकान, सभी तरह के एजेंसी इत्यादि) से अनुरोध है कि यदि आपके पास किसी भी पद के लिए 01 या से 01 से अधिक रिक्ति उपलब्ध हैं तो कृपया निर्धारित दिन प्रत्येक शनिवार को जिला नियोजनालय, नवादा में आने की कृपा करेंगे ताकि उक्त दिवस पर उपस्थित अभ्यर्थियों में से उपयुक्त उम्मीदवार का चयन किया जा सके।

कृपया इस तरह की रिक्ति की सूचना कम से कम दो दिन पूर्व जिला नियोजनालय, नवादा कोई-मेल आई0डी0 -emp1.nawada@gmail.com पर उपलब्ध कराने की कृपा करेंगे ताकि अभ्यर्थियों के बीच इसका प्रचार-प्रसार भी कराया जा सके।

जिला नियोजनालय, नवादा नियोजकों को आवश्यकता अनुसार उचित अभ्यर्थी एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने में सहयोग हेतु प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *