रेल राज्य मंत्री को नवादा जिला कुशवाहा सेवा समिति द्वारा जिला रेलवे समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा..

                            -सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा,(बिहार) ।

 महा जनसंपर्क अभियान में नवादा पहुंचे रेल राज्य मंत्री श्री रावसाहब पाटील दानवे को नवादा जिला मुख्यालय कुशवाहा सेवा समिति के द्वारा जिले के बस स्टैंड नंबर- 3 में स्थित केशव कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक बसंत प्रसाद, कुशवाहा सेवा समिति के अध्यक्ष महेश प्रसाद एवं  विजय कुमार द्वारा नवादा जिला रेलवे से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा गया ।

  ‌‌ ज्ञापन में बस स्टैंड नंबर- 3 को जोड़ने वाली समपार फाटक संख्या- 33 पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की गई ।

     समस्याओं के संबंध में उन्होंने लिखा है कि नवादा शहर तथा बस स्टैंड नंबर- 3  पर ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण यहां के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि गया क्यूल रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में इस रेल लाइन पर गाड़ियों का आवागमन भी बढ़  गया है । ऐसी स्थिति में फाटक बंद रहता है फाटक अधिक समय तक बंद रहने के कारण कई किलोमीटर तक जाम हो जाता है । जिससे नवादा शहर ठहर सा  जाता है । इसके चलते कई लोगों को समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाने के कारण  जान भी गंवानी पड़ी है ।

  ‌‌ इस संबंध में आवेदन में यह भी  दर्शाया गया है कि 7 प्रखंडों की लाखों जनता के लिए नवादा शहर जाने के लिए यही एक समपार फाटक  है इसके अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है । इस फाटक को पार करने के बाद ही नवादा हॉस्पिटल, पुलिस स्टेशन, जिला कार्यालय और अन्य कार्यालयों में जाया जा सकता है।

  उक्त आवेदन में बिंदुवार समस्याओं का जिक्र किया गया है ।

 1. सभी ट्रेनों में स्पेशल ट्रेन का किराया लग रहा है इस विषय पर विचार किया जाए ।

 2. सभी एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव नवादा वारसलीगंज एवं तिलैया में किया ‌जाय ।

 3. देश की राजधानी नई दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन की व्यवस्था की जाए ।

 5. महाबोधि एक्सप्रेस को क्यूल जंक्शन से दिल्ली तक किया जाय ।

 6.समपार फाटक सं-33 फ्लाई ओवरब्रिज बनाने पर सघन विचार किया जाय ।

       इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री रावसाहब पाटिल एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता को केशव कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक बसंत प्रसाद, विकास कुमार के अलावा अरुण मेहता के द्वारा साल एवं प्रतीक चिन्ह के साथ फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *