
- सुरेश प्रसाद आजाद
० राहुल गांधीजी का 137 दिन बाद सांसदी बहाल
० राहुल गांधी ने बेंगलूर की रैली में कहा था
सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों ?
० कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि यह नफरत के
खिलाफ मोहब्बत की जीत है ।
० विपक्षी गठबंधन इंडिया ने इस फैसले को सत्य की
जीत बताया है।
कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की सांसदी 137 दिनों के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बाहल होने पर कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में भारी खुशी देखी जा रही है । इस खुशी में लोगों ने मिठाइयां बांटी और एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए । साथ ही साथ ढोल मंजीरे के साथ डांस भी किया ।
इस अवसर पर दिल्ली के दस जनपथ पर कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस खुशी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिठाईयां खिलाई और गर्मजोशी के साथ गले मिले ।
राहुल गांधी 137 दिन बाद संसद भवन पहुंचे ।
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में सांसदी बहाल की । 7अगस्त 2023 को मौजूदा मानसून सत्र में वे पहली बार हिस्सा लिया ।
मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल को 23 मार्च 2023 को निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी । इसके 24 घंटे में ही 24 मार्च को सांसदी चली गई। इसके साथ ही गुजरात हाई कोर्ट ने भी इस सजा को बरकरार रखी । राहुल गांधी ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की 4 दिन के बाद 4 अगस्त को कोर्ट ने इस केस में राहुल की सजा पर रोक लगा दी ।
बताते चलें कि 11 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलारा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि इन सब चोरों का मोदी, मोदी, मोदी कैसे ? इस पर सूरत के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा 13 अप्रैल 2019 को शिकायत दर्ज किया गया । 6 मई 2019 को यह मामला सूरत सेशन कोर्ट पहुंचा । कोर्ट की पहली तारीख 16 जुलाई,29 अक्टूबर एवं 10 दिसंबर को राहुल गांधी कोर्ट में पेश हुए ।
23 मार्च 2023 को सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई । सजा होने के बाद अगले दिन सांसदी चली गई । अगले माह 20 अप्रैल को सेशन कोर्ट से जमानत मिली परन्तु दोष सिद्ध पर रोक से इनकार कर दिया । 22 अप्रैल को संसद के तौर पर आवंटित सरकारी बंगला खाली करना पड़ा । 7 जुलाई को हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की सजा को बरकरार रखा । 15 जुलाई को राहुल गांधी ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे डाली । 21 जुलाई को मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने पहली सुनवाई की तथा दोनों पक्षों को जवाब देने को कहा । 2 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट में दोबारा सुनवाई हुई । पूर्णेश मोदी और राहुल गांधी ने कोर्ट में जवाब सौंपा ।
4 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी । 4 अगस्त को ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात कर राहुल गांधी की सांसदी बहाल करने का आग्रह किया। स्पीकर ने अधीर रंजन चौधरी को आश्वासन देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट से आदेश मिलने के बाद ही इस पर फैसला किया जाएगा ।
5 अगस्त को शनिवार को लोकसभा सचिवालय बंद होने के कारण उसे डाक के माध्यम से भेजा गया । 6 अगस्त रविवार होने के कारण सभी कार्यालय बंद
रहे । 7 अगस्त (सोमवार) को लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी की सांसदी को दोबारा बहाल कर दी ।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 4 अगस्त को नवादा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सतीश कुमार सिंह उर्फ मंटन एवं एजाज अली मुन्ना कांग्रेसी नेता सह मंत्री भारत जोड़ो यात्रा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिया गया फैसला स्वागत योग्य है। इस फैसले का स्वागत करते हुए मुस्लिम चौक पर कांग्रेस के डॉ शैलेन्द्र कुमार अध्यक्ष व्यवसाय संघ अरविंद कुमार , जागेश्वर पासवान, नवीन पासवान अब्बास अंसारी, अमित कुमार, बब्लू ,विक्की अंसारी,रिजवान ,बावर आदि कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर एवं मिठाइयां बांटकर खुशियां जाहिर की ।
