राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वारिसलीगंज के युवा मूर्ति कलाकार राजीव रंजन सम्मानित

अभय कुमार रंजन 

वारिसलीगंज, (नवादा)21 अप्रैल, 2025 । 

पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी के तहत मूर्ति कला के क्षेत्र में वारिसलीगंज के युवा मूर्ति कलाकार नगर के वार्ड संख्या 07 मुड़लाचक मोहल्ला निवासी मूर्तिकार राजेन्द्र पंडित के प्रतिभावान पुत्र राजीव रंजन ने पुरस्कृत होकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।ललित कला अकादमी पटना में शुक्रवार को आयोजित समारोह में राजीव रंजन को मंत्री के हाथों सहभागिता प्रमाणपत्र एवं 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार स्वरूप दिया गया है। वारिसलीगंज के लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए राजीव को बधाई एवं शुभकामना दी है। जानकारी के अनुसार कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के तहत बिहार ललित कला अकादमी के सौजन्य से द्वितीय राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन मंत्री मोती लाल प्रसाद ने किया।इस अवसर पर अमृता प्रीतम अकादमी सचिव ने कलाकारों का स्वागत किया।मंत्री की ओर से प्रदर्शनी का कैटलॉग का विमोचन के साथ ही चयनित कलाकार को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया।द्वितीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी 2024-25 में चाक्षुष विधा की पेंटिंग, ड्राइंग, मूर्तिकला, ग्राफिक, छायाचित्र और लोककला जैसे माध्यमों में कार्य की गयी, उन सभी कृतियों को शामिल किया गया। जिसके तहत वारिसलीगंज के राजीव रंजन को मूर्ति कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन को ले प्रमाणपत्र एवं राशि देकर पुरस्कार किया गया है। राजीव की सफलता पर विधायक अरुणा देवी,शिक्षाविद डा गोविंद जी तिवारी, मुखिया राजकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, पप्पू चौधरी,रामसकल यादव आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *