राजद का एक दिवसीय जिला कार्य-   कारणी की आहूत बैठक सम्पन्न।

नवादा से डी‌‌ के अकेला की रिपोर्ट 

नवादा ,15 फ़रवरी : राष्ट्रिय जनता दल का एक दिवसीय कार्यकारणी की बैठक नवादा नगर के सद्भावना चौक के समीप अवस्थित राजद के जिला कार्यालय में शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ। इस जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता राजद के नवादा जिला अध्यक्ष उदय कुमार यादव ने किया। राजद के प्रदेश प्रभारी हुमायूँ अख्तर तारिक साहब की देखरेख व पर्यवेक्षण में यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राजद के नवादा जिला अध्यक्ष उदय कुमार यादव ने बताया कि नवादा जिला राजद की ओर से आयोजित  कार्यकारणी की बैठक का मुख्य उदेश्य बिहार के पूर्व उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव के प्रस्तावित 20 फ़रवरी 25 को नवादा  आगमन के मध्येनजर यह बैठक आहूत की गई है। बिहार के उप मुख्य मंत्री सह राजद के योजस्वी नेता तेजस्वी यादव के प्रस्तावित नवादा के कार्यक्रम को ऐतिहासिक तौर पर प्राथमिकता के बतौर सफल बनाना है। इसी के उपलक्ष्य में यह कार्यकारणी की महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की गई है।

   राजद के अति पिछड़ा सेल के प्रदेश नेता गौतम चन्द्रवंशी ने कहा की बिहार के उप मुख्य मंत्री का कार्यक्रम दो हिस्सा में विभक्त है। पहले महिला कार्यकर्ताओं की बैठक नवादा शहर के काली मंदिर के पास अवस्थित अमृत गार्डन में 11 बजे दिन से 12 बजे दिन तक होगी। साथ ही दूसरी बैठक नवादा शहर के टाउन हॉल में 12 बजे दिन से लगातार पुरुष कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न होगी। गौतम चन्द्रवंशी ने आगे बताया कि सभी महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं के भोजन का भी समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा की पूर्व मुख्य मंत्री का नवादा में आमसभा या भाषण का प्रोग्राम नहीं है,बल्कि उनका नवादा आने का मूल मकसद कार्यकर्त्ता दर्शन और संवाद कार्यक्रम मात्र है। राजद के प्रदेश सचिव सह मोतिहारी जिला के प्रभारी व पूर्व नवादा लोकसभा के चर्चित उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा ने कहा कि पूर्व उप मंत्री व सर्वमान्य राजद नेता तेजस्वी यादव का दो माह से पुरे बिहार में कार्यकर्ताओं से संवाद समारोह कार्यक्रम संचालित है। इसी की एक कड़ी के रूप में नवादा का यह प्रस्तावित कार्यक्रम आयोजित है।

 राजद के प्रदेश प्रभारी हुमायूँ अख्तर तारिक साहब ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव के मध्येनजर पूर्व बिहार के मुख्य मंत्री व राजद नेता  माननीय तेजस्वी का कार्यक्रम पुरे बिहार में चल रहा है,जिसका एक हिस्सा नवादा का प्रस्तावित यह कार्यक्रम है। इसे सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एड़ी- चोटी एक कर देना है। तन-मन-धन से एकजुट होकर जानदार तरीके से सफल बनाकर बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाना प्रधान लक्ष्य है।इसीलिए सभी कार्यकताओं को बढ़चढ़ कर अहम् भूमिका निभाने में कोई कोर कसर को छोड़ना नहीं है। अभी से ही इसे सफल बनाने में सक्रिय हो जाना है।

 राजद की जिला कार्यकारणी  की आहूत बैठक में मुख्य रूप से राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष सह वरिष्ट नेता इंजीनियर कृष्ण बल्लब यादव,राजद जिला उपाध्यक्ष राम- चन्द्र यादव,प्रदेश पदाधिकारी सलमान साहब,प्रदेश अल्पसंख्यक सेल के महिला नेत्री नीलम प्रवीण, पूर्व जिला पार्षद प्रेमा चौधरी,पिंकी भारती,अनुसूचित जन जाति के प्रदेश पदाधिकारी सीताराम चौधरी, युवा प्रकोष्ट के चन्दन जी,राजद नेता राजबल्लब पासवान,ललन पासवान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *