रजौली को जिला बनाने के साथ-साथ अन्य कई मांगों को लेकर जनसंघर्ष मोर्चा द्वारा एक महत्वपूर्ण  बैठक …….

 -सुरेश प्रसाद आजाद

  जनसंघर्ष मोर्चा रजौली की ओर से आज रजौली इंटर विद्यालय के सभाकक्ष में कई विषयों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें स्थानीय श्रमजीवियों और बुद्धिजीवियों के अलावे जिले भर से आये सैकड़ो समाजसेवियों ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य बालकृष्ण यादव ने की जबकि उद्घाटनकर्ता नवादा के भावि सांसद के रूप में चर्चित राजद के प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव को बनाया गया । संचालन का दायित्व दिनेश कुमार अकेला ने निभाया जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी साहेब आनंद निषाद , सीपीएम के जिला सचिव नरेशचन्द्र शर्मा राज कृष्णा ट्रस्ट के शम्भू विश्वकर्मा आदि शामिल हुए । बैठक में वही तीन मुख्य मुद्दे हावी रहे जिसके लिए जनसंघर्ष मोर्चा ने कई सालों से आंदोलन जारी रखा है । रजौली अनुमण्डल को जिला बनाने , इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पर्यटक स्थलों जैसे ककोलत , सीतामढ़ी , जानकी मंदिर , लोमस ऋषि , श्रृंगिरिषि समेत सप्तऋषियों की तपोभूमि को राष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र का दर्जा देने और कृषि अनुसंधान केंद्र का शुभारंभ करने की मांग सभी वक्ताओं ने तार्किकता और प्रमाणिकता के साथ उठाई । मुख्य अतिथि भाई विनोद यादव ने मोर्चा के सभी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि मैं  इन जायज मांगों को न केवल पर्यटन मंत्री और कृषि मंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात करके रखूँगा बल्कि जनसहयोग से आवश्यक आंदोलनों का भी अग्रिम भागीदार बनूँगा । प्रो नरेशचन्द्र शर्मा एवं श्री निषाद ने    आंदोलनों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का उदाहरण देते हुए उठो , संगठित हो और संघर्ष करो का अस्त्र शस्त्र प्रदान किया ।

इस अवसर पर शिक्षाविद् अवधेश कुमार और मथुरा प्रसाद के अलावे एमएलसी प्रतिनिधि उमेश यादव , राजद नेता नंदकिशोर यादव ,  बबलू यादव  , जगदेव यादव , इंद्रदेव राजवंशी , अलखदेव जी , ब्रह्मदेव राजवंशी आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *