मैराथन दौड़ के क्रम में फिट रहो इंडिया और अग्नि सुरक्षा का संदेश…. -सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा,(बिहार)। जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के आदेश के आलोक में अग्निशमन सप्ताह के तीसरे दिन फिट रहो इंडिया के तहत अग्निशाला  नवादा के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा अग्निशमालय  नवादा से भगत सिंह चौक होते गोनावां तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया  ।

      जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि मैराथन दौड़ के बीच- बीच में आम लोगों को अग्नि से सुरक्षा और बचाव के उपाय भी बताए गए । गर्मी के दिनों में अग्नि का उपयोग में खास सावधानी बरते । जिससे कि  जानमाल की क्षति नहीं होगी । इसके लिए अग्निशमन के कर्मियों का भी मोबाइल नंबर जारी किया गया है।

      इस संबंध में जनसंपर्क पदाधिकारी ने यह  भी कहा कि किसी भी स्थल पर आग लगने पर इन नंबरों पर अति शीघ्र संपर्क कर उनका सही- सही रुप चार्ट बताएंगे तो आग पर नियंत्रण पाने में कारगर साबित होगा । जिला प्रशासन द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह को कारगर और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है । जिससे आम लोगों का सहयोग अपेक्षित है।

    इस संबंध में अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सुबह खाना हवा चलने से पहले और शाम खाना हवा बंद होने के बाद बनाए । साथ ही साथ बीड़ी सिगरेट पीकर कूड़ा करकट में यंत्र – तंत्र ना‌ फेंके। उच्चे भवनों , संस्थानों एवं अस्पतालों में अग्निशमन उपकरण स्थापित करना सुनिश्चित करें । जिससे कि आग पर जल्द ही काबू पाया जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *