मुख्यमंत्री द्वारा 03 अगस्त 2024 को  नवादा परिभ्रमण के दौरान वारिसलीगंज प्रखंड में सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का  शिलान्यास

सुरेश प्रसाद आजाद

  03 अगस्त2024 को श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा वारिसलीगंज  प्रखंड के ग्राम मोसमा में 1600 करोड रूपये की लागत से बनने वाले अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड के “सीमेंट  ग्राइंडिंग यूनिट” का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना के लिए बियाडा (बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास  प्राधिकरण) द्वारा औद्योगिक क्षेत्र भूमि के कुल 73.58 एकड़ में से परियोजना हेतु 68.29 एकड़ भूमि आवंटित की  गई है।

 जिले के वारिसलीगंज में सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट परियोजना का प्रति वर्ष सीमेंट उत्पादन क्षमता 06 मिलियन  टन होगी। सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट के अधिष्ठापन से नवादा जिला के वारिसलीगंज प्रखंड एवं आस-पास के  क्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप से 250 तथा अप्रत्यक्ष रूप से 1000 रोजगार सृजन होगी। इस कम्पनी से प्रति वर्ष 250  करोड रूपये राज्य सरकार को आय के रूप में प्राप्त होगा। यह सीमेंट यूनिट नवादा जिला क्षेत्र के विकास के  लिए सरकार की ओर से एक क्रांतिकारी पहल है।

बताया जाता है कि इसके उद्घाटन से नवादा जिलावासियों को   खासकर वारिसलीगंज प्रखंड के लोगों में काफी हर्ष का माहौल देखा जा रहा  है। इस दौरान श्री नीतीश मिश्रा, माननीय  मंत्री उद्योग विभाग, डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग-सह-प्रभारी  मंत्री, नवादा जिला, श्री विवेक ठाकुर, माननीय सांसद, नवादा, श्रीमति अरुणा देवी, माननीय विधायिका, वारिसलीगंज,  माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, श्री दीपक कुमार, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव, श्री संदीप पौण्ड्रीक,  माननीय मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री गोपाल सिं, आयुक्त मगध प्रमंडल, श्री मयंक वरवड़े, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, श्री क्षत्रनील सिंह, अडानी समूह के प्रबंध निदेशक, श्री प्रणव अडानी,  नवादा जिलाधिकारी, श्री आशुतोष कुमार वर्मा, नवादा पुलिस अधीक्षक, श्री अम्बरीश राहुल सहित अन्य वरीय  अधिकारीगण कार्यक्रम स्थल पर उपरिथित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *