वारिसलीगंज,(नवादा)23मार्च2025। – – -अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज सौर पंचायत के पचवारा गांव में फसल लूट, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता सरोज देवी ने वारिसलीगंज थाने में 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार, 18 मार्च को गांव के ही गौरी शंकर, धीरज सिंह, कुणाल सिंह, राहुल कुमार, छोटू कुमार, तूफानी कुमार, अंकित कुमार पांडे, मुकेश पांडे समेत 14 लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने इज्जत लूटने की कोशिश की और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इसके अलावा, गौरी शंकर ने विक्रम दास, निवास कुमार चौधरी, शिवनंदन दास और रवि कुमार को जान से मारने की धमकी दी।