महिला एवं बाल विकास निगम व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय बाल दरबार का आयोजन …..

-सुरेश प्रसाद आजाद

डी0आर0डी0ए0 सभागार ,नवादा में महिला बाल विकास निगम यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त  और डीपीओ आईसीडीएस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कियें। सर्वप्रथम ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी ने सभी का स्वागत किया।  इसके बाद अम्बेडकर  आवासीय विद्यालय की किशोरियों ने “इरादा कर लिया हमने” गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के दौरान किशोर किशोरियों द्वारा बाल अधिकार संबंधित मुद्दों पर पेंटिंग प्रतियोगिता, गीत प्रस्तुति तथा स्पीच सुनाया गया। किशोर किशोरियों ने बच्चों द्वारा कठिनाइयों और समस्याओं को मांग पत्र के माध्यम से  प्रस्तुत किया । बच्चियो के मांग के संबंध में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने कहा कि आज मुझे ये देख कर बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटियां अपने मुद्दें नीति निर्धारक़्कों के बीच बिना किसी हिचक के रख रही हैं। साथ ही आईसीडीस द्वारा किशोरियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।  किशोर किशोरियों को संबोधित करते हुए ज़िला प्रोग्राम असिस्टेंट राष्ट्रीय पोषण मिशन ने कौशल युवा कार्यक्रम की जानकारी दी और उसी समय लगभग 20 बच्चियों के आवेदन KYP में करने के लिए उनसे बात की।उन्हें महिला हेल्पलाइन की जानकारी देते हुए राजकुमारी जी ने कहा कि अगर आपके आस पड़ोस में किसी भी महिला के साथ कोई भी हिंसा हो रही हो तो उनको one स्टॉप सेन्टर के बारे में बताए तथा 181 पर बात भी कर कर उनकी मदद कर सकते हैं एवम यदि आपके साथ कोई हिंसा होती है तो डटकर उसका विरोध कीजिए और वन स्टॉप सेंटर में आकर समस्या दर्ज कर सकते हैं। कार्यक्रम में जिला उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्र ने बच्चों को संबोधित किया तथा उनके माँगपत्र को स्वीकार करते हुए उनपर अपनी बात रखी।मिशन समन्वयक हिना ने बताया कि जिला हब के माध्यम से महिला को सशक्त करने का कार्य किया जाता है।कार्यक्रम में  4 प्रखंड नवादा सदर, वारसलीगंज, काशीचक तथा पकरीबरवां के 20 पंचायत से लगभग 54 किशोर किशोरियों ने भाग लिया।  कार्यक्रम का संचालन ज़िला समन्वयक उड़ान  इब्राना नाज़ ने किया।अंत में ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बच्चों को पुरस्कृत कर तथा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समापन किया गया।मौके पर ज़िला प्रोग्राम पादधिकारी आई सी डी एस, जिला उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्र, वन स्टॉप सेन्टर की केंद्र प्रशासक राज कुमारी, ज़िला मिशन समन्वयक हेना तबस्सुम,ज़िला प्रोग्राम असिस्टेंट राष्ट्रीय पोषण मिशन रुचि कुमारी ,जिला समन्वयक उड़ान इब्राना नाज़, प्रखंड समन्व्यक नरेश पासवान,विकास मित्र उमेश कुमार,रूबी देवी, सहित दर्जनों किशोर किशोरियाँ, अभिभावक तथा शिक्षक मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *