निरीक्षण करते सदर विधायक विभा देवी
सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा 26 अप्रैल ।

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डॉ अंबेडकर समग्र विकास अभियान के तहत नवादा विधान सभा क्षेत्र के सभी तेरह महादलित बस्तियों में शनिवार को लगाये गए शिविर का निरिक्षण सदर विधायक विभा देवी ने किया ।
उक्त सम्बन्ध में विधायक विभा देवी ने नवादा प्रखण्ड के स्टील नगर , सितारामपुर , ओढ़नपुर , शादीपुर , खपराही , रानीहट्टी , गौस चक मिल्की , नेया और नगर परिषद के वार्ड 3 में लगाये गए शिविर का निरिक्षण करते हुए विधायक विभा देवी ने बताया कि पिछले शिविर की तरह इस बार भी सभी शिविरों पर अतिआवश्यक योजनाओं के टेक्नीशियन मौजूद नहीं थे जिसके कारण एससी एसटी परिवार को समग्र लाभ नहीं मिल पाया है । खासकर नल-जल योजना , आधारकार्ड , बिजली कनेक्शन , गैस कनेक्शन के एक भी अधिकारी शिविर में उपस्थित नहीं थे । दो या तीन शिविर में ही आधारकार्ड के टेक्नीशियन थे जिसके कारण पांच साल तक के बच्चे को सेंटर से लौटना पड़ गया ।

उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप सभी 22 योजनाओं के अधिकारियों की उपस्थिति सभी शिविरों में सुनिश्चित किया जाय । विधायक ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री का यह अभियान दलित परिवार का कायाकल्प कर सकता है अगर सभी विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहेंगे । दूसरी ओर विधायक द्वारा अधिकृत टीम के सदस्य शम्भू मालाकार , मन्टू कुमार , नागेन्द्र यादव , धीरज कुमार और चन्दन कुमार ने नारदीगंज प्रखण्ड के नारदीगंज , जगजीवन नगर , आदमपुर , संदोहरा और कहुआरा डीह में लगाये गए शिविर का दौरा कर वहां की वास्तविक स्थिति से विधायक को अवगत कराया । वहां भी शिविर में प्रतिनियुक्त सभी विभाग के अधिकारी मौजूद नहीं थे जिसके कारण लाभुक वर्ग समस्त सेवा का लाभ नहीं ले सके । हालांकि पिछले शिविर में हुई गड़बड़ियों की शिकायत विधायक ने उच्च पदाधिकारियों से की थी उसका आंशिक असर ही देखने को मिला और कुछ शिविरों पर अतिआवश्यक योजनाओं के अधिकारी उपस्थित थे अथवा सभी योजनाओं का आवेदन स्वीकार किया जा रहा था । उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि अगली तिथि को लगने वाले शिविर में सभी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहेंगे । विधायक के काफिले में घुटर यादव , सुरेन्द्र यादव , मदन कुमार , शम्भू विश्वकर्मा , मनोज सिन्हा , ए.चन्द्रवंशी , समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।