महादलित बस्तियों में अत्याधुनिक मशीन  के माध्यम से वोरिंग कराकर जल समस्या दूर की जायेगी ।  – विभा देवी

 शम्भु विश्वकर्मा

नवादा 15 अप्रैल, 2025 । 

डॉ भीम राव अंबेडकर की 135 वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को सदर विधायक विभा देवी ने नगर के अंबेडकर पुस्तकालय स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा राजवंशी एवं उपाध्यक्ष निशा चौधरी समेत सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इन सबों ने समवेत स्वर में जय भीम  के नारे लगाते हुए माल्यार्पण किया । इसी कड़ी में विधायक का कारवां डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास पहुंचा जहाँ पूर्व नियोजित अंबेडकर जयंती समारोह को विधायक ने संबोधित किया । उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के आदर्शो और सिद्धांतों पर चलकर ही एक बेहतर राष्ट्र और समाज का निर्माण किया जा सकता है । पुष्पा राजवंशी ने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा और दलित वर्ग को बेहतर जिंदगी देने में डॉ अंबेडकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है ।  निशा चौधरी ने भी अपने संबोधन में अंबेडकर के अवदानों को याद किया । समारोह की अध्यक्षता जिला कल्याण पदाधिकारी ने की जबकि संचालन समाजसेवी रवि शंकर ने किया । विधायक विभा देवी के कार्यालय प्रभारी  ने बताया कि अंबेडकर जयंती को लेकर विधायक विभा देवी का दौरा विगत एक सप्ताह से दलित बस्तियों में हो रहा है जहाँ विकास योजनाओं को चिन्हित कर स्वीकृति प्रदान की जा रही है । उन्होंने बताया कि नारदीगंज प्रखण्ड के पेश और हड़िया पंचायत में आधा दर्जन गाँव चिन्हित किये गए हैं जहाँ पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पेयजल की गंभीर समस्या है । खासकर बिजय नगर , जनकपुर , रामपुर , धोवडीहा , गोपाल नगर और राजीव नगर जैसे महादलित बस्तियों में पहाड़ मिल जाने के कारण बोरिंग नहीं हो पाता है । विधायक ने आज घोषणा की है कि इन बस्तियों में अतिआधुनिक मशीन डायमण्ड बोरिंग के माध्यम से बोरिंग कराया जायगा और पेयजल संकट दूर किया जायगा । इसके अलावे नवादा एवं नारदीगंज प्रखण्ड के दर्जनों दलित बस्तियों में माननीय विधायक द्वारा दौरा कर विद्यालय भवन निर्माण , नाली , गली , छठ घाट , सोलिंग एवं चापाकल जैसी जनहित योजनाओं के लिए भी अनुशंसा कर विभागीय पत्राचार किया जा रहा है ।

मौके पर समाजसेवी अमित सरकार , अजय माहतो , सुरेन्द्र यादव , सेवानिवृत शिक्षक गोपाल शरण , राकेश रंजन , मनोज सिन्हा , भोली यादव , मदन यादव , चंदन कुमार समेत छात्रावास के सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *