मनरेगा के क्रियान्वयन में नवादा ने बिहार में पहला‌ स्थान प्राप्त किया है ।- श्रीमती प्रियंका रानी

सुरेश प्रसाद आजाद

 उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी 

   उप विकास आयुक्त, नवादा श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा बताया गया कि मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में शान्दार प्रदर्शन करते हुए नवादा जिला को राज्य में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। राज्य सरकार द्वारा जनवरी माह की जारी रैंकिंग के मुताबिक बांका और सिवान क्रमशः दुसरे एवं तीसरे स्थान पर काबिज हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले का शानदार प्रदर्शन वर्त्तमान जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी के पदस्थापन के बाद जारी है। नवादा जिले को समेकित रूप से 84.94 अंक प्राप्त हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रैंकिंग के लिए निर्धारित 14 विभिन्न अव्यवों यथा खेल मैदान निर्माण, मानव दिवस सृजन, अनुसूचित जाति/जनजाति की भागीदारी, महिलाओं की भागीदारी, वृक्षारोपण निरीक्षण, पौधों की उत्तरजीविता, कार्य पूर्णता, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत लाभुकों को अनुमान्य मानव दिवस सृजन, ससमय मजदूरी भुगतान, छडडै, प्राकृतिक संसाधन आधारित कार्य, कृषि आधारित कार्य, आधार आधारित भुगतान एवं एरिया ऑफिसर इन्सपेक्शन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई है।

जिले में मनरेगा के तहत कुल 182 खेल मैदान क्रियान्वित हैं जिसमें से 26 खेल मैदान को पूर्ण कर लिया गया है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक जिले में 82.11 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है, जिसमें से 28 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 56 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी है।

 जिला पदाधिकारी, नवादा ने इस उपलब्धि हेतु सभी मनरेगा कर्मियों को बधाई दी और सतर्क भी किया कि इस सम्मानजनक स्थान को बनाये रखने के लिए कड़ी मेहनत एवं पारदर्शिता के साथ कार्य किये जाने की आवश्कयता है। उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रियंका रानी ने बताया कि मनरेगा की टीम बेहतर कार्य कर रही है। इसके साथ ही  उन्होंने उम्मीद जतायी कि भविष्य में भी नवादा जिला रैंकिंग के लिए निर्धारित मानकों में बेहतर प्रदर्शन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *