मगध आयुक्त द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के पास स्थित नवनिर्मित पाउ का फीता काट कर शुभारंभ किये  …..

  •   सुरेश प्रसाद आजाद

 श्री मयंक बरबड़े आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया के द्वारा आज सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के पास स्थित नव निर्मित प्याउ (नल जल योजना)  का फीता काटकर शुभारम्भ किये। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों को पेयजल की सुविधा सालो भर मिलेगी। पेयजल के संकट का समाधान होगा। गंगाजल आपूर्ति योजना बिहार सरकार की अद्भूत योजना है, जिसके माध्यम से लोगों को पेयजल की सुविधा मिलेगी और भूमिगत जल का लेयर बेहतर होगा। यह जल जीवन हरियाली अभियान के अन्तर्गत गंगाजल आपूर्ति योजना है, जिसमें पेयजल क्षेत्र में अद्भूत विकास हुआ है। नवादा नगर परिषद क्षेत्र में जिलाधिकारी द्वारा चिन्हित पाॅच स्थलों पर नागरिकों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक ढ़ंग से निर्मित प्याउ का निर्माण किया गया है। सूचना जन सम्पर्क कार्यालय के पास स्थित प्याउ को दुल्हन की तरह सजाया गया था जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगाजल आपूर्ति योजना के द्वारा लोगों को बाढ़ से राहत और पेयजल संकट से निजात मिलेगी*। 135 लीटर शुद्ध पेयजल प्रतिदिन प्रति व्यक्ति को उपलब्ध होगा। उन्होंने प्याउ निर्माण करने के लिए जिलाधिकारी के कार्याें को काफी प्रशंसा किया जा रहा है । प्याउ के निर्माण के संबंध में श्री आशुतोश कुुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा ने फिडबैक दिेये। सभी प्याउ स्थलों पर जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा आर्कषक ढ़ंग से गंगाजल आपूर्ति योजना का फ्लैक्स संस्थापित किया गया है। श्री दीपक कुमार मिश्रा नवादा के निगरानी में निर्धारित समय सीमा के अन्दर निर्माण किया गया । 

 इसी क्रम में सूचना एवं जनसंपर्क  कार्यालय के निकट स्थित नवनिर्मित प्याऊ (नल जल योजना) का उद्घाटन आयुक्त मगध , जिलाधिकारी  और उप विकास आयुक्त  ने संयुक्त रूप से कियें। आयुक्त महोदय ने नल को खोलकर पानी की जांच किया।  उन्होंने कहा कि आम जनता को इससे पेयजल संकट का समाधान होगा ।उन्होंने इसकी काफी प्रशंसा किए । नवादा नगर परिषद  क्षेत्र में पांच स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था की गई है। 

    उक्त अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीआरओ नवादा, डीसीएलआर नवादा सदर/रजौली आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *