मकर सक्रांति पर लोगों ने जमकर खाया चूड़ा-दही

वारिसलीगंज, (नवादा) ।

(अभय कुमार रंजन)

वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार को मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर लोगों ने जमकर चूड़ा दही व स्वादिष्ट सब्जी बनाकर परिवार संग खाया।ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में दही चूड़ा के नाम से प्रसिद्ध हिंदुओं का पर्व मकर संक्रांति के मौके पर बच्चों व युवाओं ने सुबह से लेकर शाम तक खूब पतंगबाजी की। पर्व को लेकर महिला व पुरुष स्नान दानकर भगवान सूर्य सहित सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना के साथ ब्राह्मणों और गरीब लोगों को क्षमता के अनुसार चूड़ा,दही,तिलबा एवं तिलकुट आदि दान दिया गया।

 मकर सक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिला-पुरुष बाढ़, पटना, बनारस तथा इलाहाबाद आदि स्थानों के लिये प्रस्थान करते देखे गए। वहीं दूसरी तरफ विभिन्न राजनीतिक दालों के कार्यकर्ताओं द्वारा भी मकर सक्रांति के मौके पर दही चूड़ा का भोज किया गया। जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह के द्वारा अपने आवास महरथ में मकर संक्रांति के एक दिन पहले सोमवार को दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस राजद के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में वारिसलीगंज विधानसभा के संपर्क में रहने वाले बुद्धिजीवियों व अन्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *