बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का संकल्प 

वारिसलीगंज, (नवादा) 11 अप्रैल २०२५ . (अभय कुमार रंजन) वारिसलीगंज भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को विधायक अरुणा देवी के ग्रामीण आवास अपसढ़ में हुई।विधायक के अलावे जिलाध्यक्ष अनिल मेहता,पार्टी के नवादा जिला प्रभारी एमएलसी राजेश चंद्रवंशी उपस्थित रहे। पार्टी के बूथ स्तर से लेकर प्रखण्ड के सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी नेताओं ने संबोधित करते हुए आगामी विस् चुनाव को लेकर विभिन्न प्रकार की तैयारी करने के बारे में बताया। कहा गया कि पार्टी की रीढ़ बूथ स्तर का कार्यकर्ता होते हैं। इसकी मजबूती के लिए हर बूथ के सक्रिय कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर बूथ को मजबूत करना आवश्यक है। ताकि भाजपा का हर वोट कमल छाप पर पड़े। मौके पर विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, मुखिया राजकुमार सिंह, सुमन कुमार शाह, जिला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, विजय पांडेय, पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, चंदन कुमार, संजीव कुमार ने अपना विचार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *