बिहार में प्रगति यात्रा के चौथे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहानाबाद-अरवल में समीक्षा बैठक की  – प्रदेश प्रतिनिधि

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जहानाबाद और अरवल जिलों में विकास योजनाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जिसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, सोलर स्ट्रीट लाइट योजना और स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यक्रम शामिल है।

 प्रगति यात्रा, अरवल 

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के साथ उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी आज “प्रगति यात्रा” के दौरान अरवल जिले के बेलखारा डिग्री कॉलेज का उद्घाटन एवं निरीक्षण तथा जिला अंतर्गत विकास से संबंधित योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास/उद्घाटन किया गया। इस दौरान करपी प्रखंड के ग्राम महावीरगंज में स्लूईस गेट का उ‌द्घाटन तथा निरीक्षण किया गया।

प्रगति यात्रा, जहानाबाद 

प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के साथ उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट जहानाबाद जिले के राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका +2 उच्च विद्यालय, धरहरा का उद्घाटन एवं जिला अंतर्गत विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उ‌द्घाटन/शिलान्यास किया।

“प्रगति यात्रा” के चौथे चरण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के साथ उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी अरवल और जहानाबाद जिले में चल रहे विभिन्न विभागों के विकास कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक में सम्मिलित हुए । 

बैठक में अरवल एवं जहानाबाद के जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएँ रखी। विकास कार्यों को हर गरीब के आंगन तक पहुंचाने और सभी समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।

जहानाबाद: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जहानाबाद और अरवल जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। इसमें में जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने जहानाबाद और अरवल जिले के विकास कार्यों का विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल एवं उनका अनुरक्षण, हर घर तक पक्की गली-नाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, स्वास्थ्य उपकेंद्र में टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श, पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी एवं पंचायत सरकार भवन के निर्माण की अद्यतन स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।

जहानाबाद में सीएम की समीक्षा बैठकइसके अलावा हर पंचायत में 10+2 विद्यालय, ग्राम पंचायत/नगर पंचायत में खेल-कूद को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट्स क्लब का गठन, प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष), मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों का गठन, राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता, दाखिल खारिज/परिमार्जन/परिमार्जन प्लस एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जीर्णोद्धार कराए गए सार्वजनिक कुओं, पोखर तथा तालाबों की अद्यतन स्थिति के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखीं।समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने ये कहासमीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी का इस बैठक में अभिनंदन एवं स्वागत करता हूं। जहानाबाद जिले की जिलाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने जहानाबाद एवं अरवल जिले में चल रहे विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी है, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। यहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी-अपनी बातें रखी हैं। हमने कई जगहों पर जाकर विकास कार्यों को देखा है। हम अधिकारियों से कहेंगे कि यहां जो भी जरूरतें हैं, उसे ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *