फर्जी दाखिल ख़ारिज कराकर जमीन हडपने की साजिस ….. . 0 मामला हिसुआ अंचल के नंदलाल   विगहा वार्ड नं- 27 का

सुरेश प्रसाद आजाद

फर्जी दाखिल खारिज कराकर जमीन हड़पने की साजिस नंदलाल विगहा वार्ड नंबर 27 अंचल , थाना,पोस्ट हिसुआ के जितेंद्र सिंह भूषण , सिंह एवं परमानंद सिंह ने जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी नवादा के पास एक आवेदन देकर स्वर्गीय पिता देवकीनंदन सिंह के फर्जी पुत्र बनाकर फर्जी रजिस्ट्री कराकर राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अधिकारी हिसुआ से दाखिल खारिज कराकर बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया है ।

      उक्त आवेदन में उन्होंने लिखा है कि मेरे पिताजी स्वर्गीय देवकीनंदन सिंह के नाम से हिसुआ महादेव मोड़ के पास खाता नंबर 316 प्लॉट नंबर 1084 एराजी 20 डिसमिल जमीन को राजेश कुमार चौधरी एवं कृष्णा पासवान द्वारा दिनांक 03/08/ 2012 को किसी फर्जी व्यक्ति को स्वर्गीय देवकीनंदन सिंह का एकलौता पुत्र बनाकर जिसका नाम रघु सिंह से रजिस्ट्री करवा लिया गया और तत्कालीन राजस्व कर्मचारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा राजेश कुमार चौधरी एवं कृष्णा पासवान के नाम से दाखिल खारिज कर दिया गया ।

 उक्त दोनों व्यक्ति मेरे पैतृक जमीन पर बाउंड्री निर्माण कर  बिक्री करना चाह रहे हैं । इसलिए दोनों दोषी व्यक्तियों को कानूनी कार्रवाई करते हुए हमें हम तीनों भाइयों के नाम से मेरे पैतृक जमीन को हड़पने से बचाया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *