प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री के‌ साथ बैठक की ….

  • सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा,(बिहार) ।

सलैंड कारपोरेशन (FIPIC)  पीएम मोदी ने 22 मई 2023 को फोरम और इंडिया पैसिफिक के तीसरे शिखर सम्मेलन से इतर पापुआ न्यू गिनी  गवर्नर जनरल  सब बांव डांडे‌ सेपोर्ट मोरेस्वी से मुलाकात की गवर्नर जनरल ने  देश की अपनी पहृला  यात्रा पर प्रधानमंत्री का (PNG ) में सम्पन्न गर्मजोशी से स्वागत किया । दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विकास साझेदारी के महत्व सहित विचारों का अच्छा आदान – प्रदान किया जिससे वे मजबूत करने पर सहमत हुए । पापुआ न्यू गिनी पोर्ट  मोरेस्बी में  ‘तिरंगा लहराते’  तथा ‘हर हर मोदी और भारत माता की जय ‘ के नारों के बीच भारतीय समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गर्मजोशी से स्वागत किया कई लोग अपने हाथों में मोदी को गिफ्ट करने के लिए उपहार लिए थे तो कई उनके साथ सेल्फी क्लिक की।

प्रधानमंत्री ने आस्ट्रेलिया के सिडनी में हैंनकाक पास्पेक्टिंग  ग्रुप राय हिल एस किडमैन  एंड कंपनी की कार्यकारी अध्यक्ष जीना राईनहार्ट एओ  से भेंट की । प्रधानमंत्री ने भारत के परिवर्तनकारी सुधारों और पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा उन्हें खनन और खनिज क्षेत्र में टेक्नॉलॉजी इन्वेस्टमेंट और कौशल विकास में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *