प्रधानमंत्री जी के आगमन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित 

  • प्रदेश प्रतिनिधि 

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 24 फरवरी को भागलपुर में शुभागमन हो रहा है। 

इसकी तैयारी को लेकर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल जी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें पूर्व अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और आदरणीय संगठन महामंत्री श्री भीखू भाई दलसानिया जी की उपस्थिति में विस्तृत चर्चा हुई।

       बैठक में प्रधानमंत्री जी के आगमन को लेकर हुई चर्चा में बताया गया है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का दो-दो हजार रुपए किसानों के खाते ट्रांसफर करेंगे।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सुक्ष्म सिंचाई का लाभ लेने वाले भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार और मुंगेर के साठ किसानों से

बात-चीत भी करेंगे। साथ ही साथ उक्त किसानों को सम्मानित भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *