पैक्स चुनाव-2024 को लेकर डीएम ने की बैठक ….

० अधिकारियों को दिये महत्वपूर्ण निर्देश 

सुरेश प्रसाद आजाद

 जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में पैक्स चुनाव – 2024 को लेकर आवश्यक बैठक हुई! जिलाधिकारी ने सहकारिता पदाधिकारी से आगामी पैक्स चुनाव-2024 के बारे में फिडबैक प्राप्त किये एवं जल्द कोषांग गठित करने का निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पैक्स चुनाव-2024 की प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु सारी तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर पूरी पारदर्शिता और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बूथवार मतदाताओं की सूची तैयार कर लेंगे। पैक्स चुनाव-2024 के लिए एआरओ की नियुक्ति, मतदान केन्द्रों, मतपेटिका कोषांग, प्रशिक्षण, काउंटिक स्थल, क्रय समिति का गठन, बजट, निर्वाचन की प्रक्रिया आदि के बारे बृहत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि पैक्स चुनाव-2024 पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना है। कही भी यदि दिक्कतें आती है तो हमें अवश्य बतायें। उन्होंने प्रखंडवार मतदान केन्द्र, मतदाताओं की सूची एवं भवनों के बारे में फिडबैक लिया। 

आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्त्ता नवादा, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, गोपनीय प्रभारी नवादा, सहायक डीएफओ, डीसीएलआर रजौली/नवादा, जिला सहकारिता पदाधिकारी नवादा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

बिहार के 6422 पैक्सों में चुनाव की अधिसूचना जारी …..

राज्य  के 6422 पैक्सों में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. जब कि 162 पैक्सों का चुनाव फिलहाल टाला गया है.

BIHAR PACS ELECTION

बिहार में पैक्स चुनाव

 राज्य के 6422 पैक्सों में 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी गई है ।

राज्य के 6422 पैक्सों में पांच चरणों में  चुनाव

 होंगे. मतदान सुबह 7:00 से 4:30 तक होगा. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में 3:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान के अगले दिन मतगणना होगी. कार्यक्रम की अधिसूचना भी जारी हो गई है.

चरणनामांकनमतदान
पहले चरण11 से 13 नवंबर26 नवंबर
दूसरा चरण13 से 16 नवम्बर27 नवम्बर
तीसरा चरण16 से 18 नवम्बर29 नवम्बर
चौथा चरण17 से 18 नवम्बर01 दिसंबर
पांचवां चरण19 से 21 नवंबर03 दिसंबर

बिहार में पैक्स चुनाव : प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) 26 नवंबर को पहले चरण का 27 नवंबर को दूसरे चरण, 29 नवंबर को तीसरे चरण, 1 दिसंबर को चौथा चरण और 3 दिसंबर को 5 वें चरण का मतदान होगा. 11 जिले में चार चरणों में, पांच जिले में तीन चरण में और शेष पांच जिले में दो चरण में मतदान होगा. प्रथम चरण में 1608 पैक्सों में, दूसरे चरण में 740 पैक्सों में, तीसरे चरण में 1659 पैक्सों में, चौथे चरण में 1137 पैक्सों में और 5वें चरण में 1778 पैक्सों में चुनाव कराए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *