पुरूष नसबंदी सेवा पखवाड़ा  जागरूगता के लिए साइकिल रैली का आयोजन ….

  • सुरेश प्रसाद आजाद

 04 दिसंबर 2023 से 16 दिसंबर 2023 तक चलने वाले पुरुष नसबंदी सेवा पखवाड़ा के  जागरूकता हेतु गांधी इंटर विद्यालय नवादा से साइकिल रैली का आयोजन किया गया , जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी नवादा,  एसडीओ  नवादा सदर एवं सिविल सर्जन नवादा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया l उद्घाटन के दौरान सदर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सदर ,जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ,जिला प्रतिनिधि पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया, एवं उनकी टीम के सदस्य , गांधी इंटर विद्यालय के शिक्षक और  शिक्षिकाएं   आदि उपस्थित रहे l

 साइकिल रैली का आयोजन पापुलेशन आफ इंडिया नवादा के सहयोग  से आयोजित किया गया  l इस रैली में लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने साइकिल रैली पर स्लोगनों के द्वारा शहर के विभिन्न मुख्य सड़कों से होते हुए  भगत सिंह चौक , प्रजातंत्र चौक से होते हुए विजय बाजार होकर गांधी इंटर विद्यालय में समापन हुआ। बच्चों के द्वारा साइकिल रैली में स्लोगन लिखित टी-शर्ट  एवं टोपी लगाए तथा हाथों में तखती  लिए हुए परिवार नियोजन  के  नारो  के साथ जागरूकता के लिए प्रचार – प्रसार किया गया। 

🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *