पर्यावरण के संरक्षण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा की अनूठी पहल ……. 

सुरेश प्रसाद आजाद

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा श्री आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने पर्यावरण के संतुलन हेतु नवादा जिले के 10 सरकारी विद्यालयों/महाविद्यालयों जिसमें लीगल लिटरेसी क्लब स्थित है, में पेड़ लगाने के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श हेतु दिनांक 14.08.2024 को उनके प्रकोष्ठ में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें वृक्षारोपण करने के संबंध में उपविकास आयुक्त नवादा एवं संबंधित महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों से आवश्यक विचार विमर्श किया गया। कुमारी सरोज कीर्ति ने बताया कि जिस जिस महाविद्यालय के परिसर या अहाते में खाली जमीन है, उस पर वन विभाग की सहयोग से छायादार एवं अन्य प्रकार के इमारती लकड़ियों वाले पौधे महाविद्यालय प्रधानाचार्याें को उपलब्ध करायी जाएगी एवं उसके सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध के लिए महाविद्यालय के प्रधानाचार्याें को आवश्यक निर्देश दिये।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नवादा, जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि एवं कन्हाई लाल साहु  महाविद्यालय, नवादा, राजेन्द्र मेमोरियल महिला महाविद्यालय, नवादा एवं सीताराम साहु महाविद्यालय के प्राचार्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सहायक राम अखिलेश पासवान, राकेश कुमार एवं अनित कुमार अनुसेवक स्थायी लोक अदालत, नवादा उपस्थित थे।

स्लम एरिया का निरीक्षण किया गया

 विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा श्री आशुतोष कुमार झा  के निर्देश पर कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने स्लम एरिया का निरीक्षण किया। जिसमें निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 06 वर्ष से कम 11 बच्चों को तथा 06 वर्ष से उपर 13 बच्चों को

िद्यालय में नामांकन के लिए चिन्हित किया गया जिनका नामांकन नहीं हुआ है तथा इंदिरा आवास कॉलनी हेतु 42 जरूरतमंद लोगों को चिन्हित किया गया।

 जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बताया कि चिहिन्त बच्चों एवं व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा की ओर से सहयोग किया जाएगा तथा प्रशासन की मदद से उनलोगों को आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी साथ ही सभी लोगों का बैंक खाता खोलने हेतु चिन्हित किया गया, ताकि सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *