परिवार नियोजन में बेहतर प्रदर्शन को लेकर जिलास्तर पर वारिसलीगंज सीएचसी हुआ पुरस्कृत

 ० उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक व कर्मी को सिविल सर्जन ने किया सम्मानित

अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज ,(नवादा)।

परिवार नियोजन कार्यक्रम में नवादा जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को ले वारिसलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े चिकित्सकों, एएनएम तथा स्वास्थ्य कर्मियों को जिला में कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति नवादा के सभागार में मंगलवार की आयोजित कार्यक्रम में परिवार नियोजन में सर्वाधिक अव्वल वारिसलीगंज सीएचसी की टीम को प्रशस्ति पत्र एवं मेहल आदि देकर सिविल सर्जन एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वारिसलीगंज ने कुल 11 पुरस्कार जीते हैं। वारिसलीगंज सीएचसी की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरती अर्चना ने बताया की प्रति वर्ष परिवार नियोजन कार्यक्रम को निर्धारित लक्ष्य के तहत हर सीएचसी पीएचसी कार्य करता है।

इस बार पुनः वारिसलीगंज ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर जिलेभर में बेस्ट पुरस्कार प्राप्त किया।सीएचसी में बेस्ट सर्जन का पुरस्कार (पुरुष नसबंदी) के लिए डा. रामकुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वारिसलीगंज डा. आरती अर्चना को प्रसव उपरांत बन्ध्याकरण तथा गर्भपात उपरांत बन्ध्याकरण को ले सिविल सर्जन नवादा डा. नीता अग्रवाल के हाथों पुरस्कार दिया गया। जबकि सीएचसी वारिसलीगंज की बेस्ट आईयूसीडी तथा पुरुष नसबंदी के लिए, बेस्ट परफार्मेंस इन फैमिली प्लानिंग, बंध्याकरण आपरेशन में उत्कृष्ट योगदान के लिए जीएनएम गायत्री कुमारी, आईयूसीडी में बेहतर प्रदर्शन को ले एएनएम वीणा कुमारी, गर्भ निरोधक सुई देने में उत्कृष्ट प्रदर्शन को ले एएनएम संजुला कुमारी, पीपीआई यूसीडी में बेहतर प्रदर्शन को ले एएनएम शांति कुमारी, बेस्ट सर्विस प्रोवाइडर को ले सीएचओ लूसी कुमारी को पुरस्कृत किया गया है। पुरुष नसबंदी में बेस्ट उत्प्रेरक के लिए सामबे की आशा कार्यकर्ता गायत्री कुमारी, कापर टी में उत्कृष्ट उत्प्रेरक के लिए अपसढ़ की आशा कार्यकर्ता अकवाली कुमारी, दो बच्चों के बीच अंतराल के लिए बेस्ट उत्प्रेरित करने वाली ठेरा गांव की आशा पुष्पा कुमारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *