न्यायिक पदाधिकारियों की हुई बैठक में 10 मई 2025 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता पर बिशेष चर्चा 

सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 24 अप्रैल 202५ । 

नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर आशुतोष कुमार झा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के निर्देश के आलोक में दिनांक 10.05.2025 को व्यवहार न्यायालय, नवादा में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अरविन्द कुमार, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा की अध्यक्षता में नवादा न्यायमंडल के न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी प्रकार के सुलहनीय आपराधिक वादों की न्यायालयवार समीक्षा की गई। सभी न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालयों के वादों के बारे में जानकारी दी गई तथा निष्पादन हेतु चिन्हित वादों पर चर्चा की गई। बैठक में सुलहनीय योग्य आपराधिक वाद, मापतौल, श्रम एवं वन वाद, वैवाहिक वाद तथा एम.वी. क्लेम वादों की न्यायालयवार चिन्हित सूची के आधार पर सुलहनामा हेतु तैयार वादों में निर्गत नोटिसों की तामिला पर चर्चा की गई।

प्रभारी सचिव द्वारा जी.ओ. वादों में पक्षकारों के विरुद्ध वारंट (यथाआवश्यक) निर्गत करने के संबंध में न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस बैठक में मनी सूट एवं धारा 138 एन.आई. एक्ट से संबंधित मामलों पर भी विचार किया गया।

प्रभारी सचिव ने बताया कि पूर्व बैठक (प्री-सीटिंग) के माध्यम से आपराधिक सुलहनीय वादों में काउंसलिंग कर सुलह के आधार पर वादों का निष्पादन किया जाए। जिन वादों में पूर्व में सुलहनामा आवेदन अभिलेख में उपलब्ध है, उनमें पक्षकारों को नोटिस निर्गत करने हेतु न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि इन वादों में सुलह के आधार पर समझौता कर वादों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, नवादा; मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, नवादा; अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-1, नवादा;  सुस्मिता कुमारी, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-2, नवादा;  लक्ष्मीनाथ, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-5, नवादा;  प्रतीक सागर, मुंसिफ, नवादा;  सोनल सरोहा, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, नवादा;  अनिता कुमारी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, नवादा;  आदित्य आनंद, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, नवादा;  निखिल, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, नवादा उपस्थित थे‌ । 

प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने जिले के प्रमुख बैंकों के अधिकारियों के साथ की बैठक

नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के निर्देश के आलोक में प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा अरविन्द कुमार के प्रकोष्ठ में एक बैठक सम्पन्न हुई।

इस बैठक में दिनांक 1 0 मई .2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में विचार-विमर्श हेतु जिले के प्रमुख सरकारी एवं निजी बैंकों के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। बैठक के दौरान विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वे अपने-अपने बैंकों के ऋण वादों के निष्पादन हेतु निरंतर प्रयासरत हैं तथा पक्षकारों को सूचित कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में ऋण वादों के नोटिसों के शत-प्रतिशत तामिला के संबंध में भी चर्चा की गई। प्रभारी सचिव ने बताया कि नोटिसों की तामिला ही बैंक ऋण वादों के निष्पादन का आधार है। साथ ही पूर्व विवादित मामलों की पूर्व बैठक/पूर्व परामर्श की संख्या एवं चिन्हित वादों की सूची पर भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व बैठक (प्री-सीटिंग) के माध्यम से बैंक ऋण वादों का समाधान कर सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा।

प्रभारी सचिव द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु ऑडियो क्लिप के माध्यम से पंचायत स्तर तक प्रचार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक ऋण वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुनिश्चित हो सके।

बैठक में प्रभारी सचिव श्री अरविन्द कुमार के अतिरिक्त पंजाब नेशनल बैंक, क्षेत्रीय प्रबंधक; दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक; भारतीय स्टेट बैंक, नवादा; इंडियन ओवरसीज बैंक; बैंक ऑफ बड़ौदा; यूनियन बैंक, नवादा; सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, नवादा के बैंक अधिकारीगण तथा श्री सुशील कुमार, पेशकार, लोक अदालत, नवादा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *