नवादा,(बिहार)। उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आकांक्षी जिला के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं को संचालित करने के लिए समीक्षा बैठक की। जिसमें सिविल सर्जन , जिला कृषि पदाधिकारी डीपीओ , आईसीडीएस को निर्देश दिया कि आकांक्षी जिला के तहत चयनित सभी योजनाओं को यथाशीघ्र और गुणवत्ता के साथ कराना सुनिश्चित करें । कौवाकोल और सिरदला प्रखंड के चयनित 10-10 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है । मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों को सिविल वर्क एवं बाल पेंटिंग कराने का निर्देश दिया ।

        उल्लेखनीय है कि आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए 2000000  आईसीडीएस को दिया गया है । इस संबंध में सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय के बैंक खाता जिला योजना पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । उन्होंने बताया कि कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा में सांइन पार्क स्थापित किया जा रहा है । जिससे  विज्ञान के गुढ़ विषय को समझने में काफी सहयोगी होगा । जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शूक्ष्म सिंचाई योजना को किसानों के बीच प्रचारित कराना सुनिश्चित करें । जिससे जल संरक्षण भी होगा और उत्पादन में वृद्धि भी होगी । इसके लिए सरकार 90% अनुदान दे रही है । इसके लिए जिले के 300 हेक्टेयर जमीन चिन्हित किया गया है। जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे विभिन्न पशुओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए शत्-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें ।

    इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी , जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी एवं आईसीडीएस के साथ- साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे ।                                 – सुरेश प्रसाद आजाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *