नवादा सृष्टि द्वारा समर कैम्प -2023 का आयोजन

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,(बिहार) ।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवादा सृष्टि के द्वारा नगर में स्थित नगर भवन में 2 जून से 4 जून 2023 तक यूथ  समर का आयोजन किया गया । जिसमें नवादा , शेखपुरा  एवं नालंदा सहित जिले के 200 से अधिक  प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

   उक्त समर कैंप 2023 का उद्घाटन सृष्टि के कार्यकारी अध्यक्ष बीके राय, महासचिव सचिव अभिमन्यु , साहित्य सचिव  सुरेंद्र कुमार , आयोजक चंदन कुमार , रिषव नायक एवं शिवम् कुमार , दिवाकर सिवदासनी द्वारा संयुक्त रूप से  दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया  । इसमें सभी प्रयोजन एवं पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छा  एवं मेंमोटो देकर सम्मानित किया गया । 

     दिनांक 2 जून 2023 को प्रथम दिन बाहर से आए कलाकारों  द्वारा डांस  प्रस्तुत किया गया‌। जिसमें डांस स्टार कलाकार सर्जित रजक  द्वारा काफी सराहनीय स्तुति किया गया ।

       दिनांक 3 जून को पांपिंग स्टाइल पांपिंग सौरभ ने  अपना ज्ञान देकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया ।

     4 जून को डांस , पेंटिंग एवं सिंगिंग कंपटीशन किया गया जिसमें जिले ही नहीं बल्कि शेखपुरा एवं नालंदा जिलों के लगभग 200 कलाकारों ने भाग लिया । 

  उक्त तीन दिनों में स्केचिंग और पेंटिंग जैसे कलाकारों को आनंद सर के द्वारा सिखाया गया । डॉ पी एस एवं  संघमित्रा  कुमारी ने पुरस्कार वितरण के बाद आयोजन की समाप्ति की घोषणा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *