नवादा सदर के लोहरपुरा एवं सिकंदरा में डॉ अनुज ने किया जनसंपर्क यात्रा

 दिनेश कुमार अकेला

० नवादा विधानसभा में आएगा बदलाव- डॉ अनुज*

नवादा ,29अप्रैल 2025 । 

 मॉडर्न शैक्षणिक समूह तथा जन जागृति फाउंडेशन के

 संयोजक सह शिक्षाविद् डॉ अनुज सिंह ने कहा कि अब तक नेताओं ने यह हाल बना कर रखा है कि हर दरवाजे पर जाने के बाद यह सुनकर अजीब लगता है कि जीते के बाद तूं भी थोड़े अइवो, आज तक कोई नहीं अइले ह। फिर मुझे कहना पड़ता है कि बहन जी धरती पर कोई भी ईमानदार है या नहीं। तब महिलाएं बोलती है कि हां कुछ लोग तो है। तब मैं बोलता हूं कि मैं उसी में से हूं एक बार मुझे मौका देकर देखिए।

नवादा जिला के अलग-अलग पंचायतों में जिला के चर्चित शिक्षाविद ,समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चल रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में नवादा में परिवर्तन लाकर नवादा को विकास के पद पर आगे बढ़ाना है। बीते शुक्रवार को नवादा सदर के लोहरपुरा पंचायत के लोहरपुरा एवं सिकंदरा के ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने जनसंवाद किया और बड़े बुजुर्गों महिलाओं का आशीर्वाद लिया। उनके इस जनसंपर्क यात्रा को जिला के सभी वर्गों के द्वारा प्रोत्साहन मिल रहा है क्योंकि चुनाव के पूर्व लोगों से मिलना एवं यथा संभव उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास पहली बार किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा किया जा रहा है ।लोगों में यह चर्चा है कि जिस प्रकार से अधिक से अधिक नवादा के मतदाताओं का समर्थन देखने को डॉ अनुज को मिल रहा है उससे आने वाले चुनाव में जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेगा। जनसंपर्क यात्रा के दौरान  कई जगहों पर नागरिकों एवं प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान डॉ अनुज सिंह ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा के विकास का समय आ गया है, इसलिए मैंने राजनीति में कदम रखा है। मैं अपना झोली भरने वाले नेताओं में से नहीं हूं,राजनीति मेरा पेशा नहीं बल्कि विकास की राजनीति का संकल्प लेकर इस मैदान में आया हूं।पांच सालों के बाद यह मौका एक बार मिलता है। उन्होंने मतदाताओं को अपील करते हुए कहा कि वह अपना बहुमूल्य वोट सोच समझकर करें। उन्होंने बताया कि केवल विकास का वादा नहीं, बल्कि उसे पूरा करने का संकल्प लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं।गांवों व शहरों का कायाकल्प ही उनका लक्ष्य है। विकास  का वादा करके पिछले जनप्रतिनिधियों ने जनता से धोखेबाजी की है। जनता अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। लेकिन अब वक्त आ गया है इन सभी को जवाब देने का और नवादा को मजबूत बनाने  का, जिससे समाज के सभी वर्गों का उत्थान हो सके। साथ ही समाजिक सद्भाव कायम रहे। उनके द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान का प्रभाव नवादा के नागरिकों के ऊपर जबरदस्त पड़ा है। जहां- जहां वे जा रहें हैं,वहां जनता से अपार समर्थन मिल रहा है। लोहरपुरा के सरपंच पुष्पा कुमारी ने भी उनका स्वागत किया। समाजसेवी युवा नेता अमरदीप कुमार ने भी उन्हें इस अभियान में भरपूर सहयोग किया और कहा कि ऐसा नेता हमने कभी नहीं देखा है।मौके पर मौजूद पचाढा पंचायत के पूर्व मुखिया महेश कुमार ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा के लोगों ने पहले कई जन प्रतिनिधियों को देख चुके हैं सबों ने केवल अपनी झोली भरने का काम किया, जनता की समस्याओं को समझना उनके वश की बात नहीं है ।एक बार आप डॉ अनुज सिंह के पक्ष में अपना मतदान करें और अगर यह काम नहीं करते हैं ,तो आप नवादा में रहकर इनके पास शिकायत कर सकते हैं । मौके पर जनसंपर्क अभियान में समाजसेवी अनिल कुमार सिंह पसई ,बस्ती बीघा निवासी डॉ जेपी चौधरी, युवा नेता चंदन कुमार, मौसम कुमार, गोनामा,मुकेश सिंह केना, अलखदेव प्रसाद यादव गोविंदपुर, द्वारिका प्रसाद यादव कौवाकोल, राकेश पांडेय बख्तियारपुर, रोहित पासवान ,मुकेश कुमार ,सुमित कुमार ,सफीर खान, गनी हैदर,कलीमुद्दीन,मुस्तफा अंसारी, अनुल हक, बशीर खान, राजेश पासवान सहित सैकड़ो की संख्या में अनुज सिंह समर्थक कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *