सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी .एच़ .नवादा द्वारा भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति को देखते हुए आदेश निर्गत किया गया है कि नवादा जिला के सभी निजी विद्यालय, कोचिंग संस्थान एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 30.05.2024 से 08.06.2024 तक शिक्षण कार्य बंद रहेगा। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, नवादा जिला, सरकारी/निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों को इस आशय का नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस नवादा को सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों को इसका व्यापाक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्ष नवादा जिला को निर्देश दिया गया है कि उक्त आदेश का सख्ती से अक्षरशः अनुपालन करायेंगे। इस आदेश का किसी स्तर पर अनुपालन नहीं होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत् सख्त कार्रवाई की जायेगी।
