नवादा जिला के बेरोजगार युवाओं को नियोजन सहायता कराने के लिए टूलकिट एवं स्टडीकिट का किया गया वितरण

सुरेश प्रसाद आजाद 

बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा कार्यालय के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को नियोजन सहायता कराने के क्रम टूलकिट एवं स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज संयुक्त श्रम भवन, जिला नियोजनालय, नवादा में किया गया। ‘‘नियोजन सेवा का विस्तार‘‘ कार्यक्रम के तहत नियोजनालय में निबंधित मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित कुल 15 अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु संबंधित ट्रेड का टूलकिट निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। साथ ही ‘‘नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम’’ के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले न्यूनतम पारिवारिक वार्षिक आय रू0 1,80,000.00 से कम तथा नियोजनालय में निबंधित कुल 43 अभ्यर्थियों को स्टडीकिट के रूप में निःशूल्क उपलब्ध करायी गई।

 कार्यक्रम में टूलकिट एवं स्टडीकिट का वितरण जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा, श्रम अधीक्षक, नवादा, प्राचार्य, आई0टी0आई, नवादा, प्राचार्य, महिला आई0टी0आइ, नवादा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, नवादा द्वारा किया गया। उपस्थित लाभार्थियों को संबोधन के क्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा, श्रम अधीक्षक, नवादा, प्राचार्य, आई0टी0आई, नवादा, प्राचार्य, महिला आई0टी0आइ, नवादा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, नवादा द्वारा टूलकिट एवं स्टडीकिट योजना को आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़कर बेहतर आजीविका प्राप्त करने में उपयोगी बताया।

 प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी पुस्तकों के अभाव में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नहीं कर पाते हैं। स्टडी किट पुस्तक के अभाव को दूर कर उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा तथा वे सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी टूलकिट का उपयोग स्वरोजगार के रूप में करते हुए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *