नवादा को भी अब जल्द मिलेगा गंगा जल….जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने निर्माणाधीन गंगा जल आपूर्ति का किया औचक निरीक्षण

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा एवं उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से सदर प्रखंड स्थित पौरा ग्राम में निर्माणाधीन गंगा जल आपूर्ति योजना का औचक निरीक्षण किया ।

    श्री वर्मा ने इस परियोजना को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता श्री अभिमन्यु कुमार को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 

     बताया है कि गंगा जल आपूर्ति योजना के लिए मोतनाजे से पौरा गंगा जल आपूर्ति योजना  स्थल तक पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है। पौरा में गंगा जल नारदीगंज प्रखंड स्थित क्षेत्र मोतनाजे से पाईप के माध्यम से आएगा। इसकी दूरी करीब 14 किलोमीटर है ।  सिंचाई विभाग के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में चार स्थलों पर चार सम्प हाउस तक पाईप बिछाने का कार्य पूर्ण    हो चुका है ।

इस संबंध में बताया जाता है कि बुडको  के द्वारा नगर थाना के पास , पुरानी जेल रोड ,पार नवादा डोबरा पर और सदर ब्लाक कार्यालय के पास निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावे कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के द्वारा भी चिन्हित स्थलों पर पेयजल आपूर्ति के लिए सम्प हाउस का निर्माण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता से सकरी नदी से निकलने वाले कैनाल के संबंध में फीडबैक लिया। पौरा गांव के पास सकरी नदी के बांध से दो मुख्य नहर  निकलती है। बाये भाग में गिरियक तक और दाहिने भाग में वाजितपुर  तक नहर के माध्यम से पानी सिंचाई के लिए पहुंचाया जाता है। सकरी नदी उद्गम स्थल झारखंड के सतगावां के पास से है । 

जिलाधिकारी ने कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद भी निर्माधीन चार टैंकों का निरीक्षण किया

   सभी टैंकों के निर्माण कार्य जारी है । इस संबंध में सहायक अभियंता ने बताया कि यह चार एकड़ में गंगा जल आपूर्ति योजना का कार्य चल रहा है, जो अक्टूबर 2023 तक पूर्ण हो जाएगा । जिलाधिकारी ने पौरा परियोजना के पास पहुंचने वाले संपर्क पथों का निरीक्षण की और उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।

      निरीक्षण के समय सहाययक अभियंता श्री अभिमन्यु कुमार, डीपीआरओ श्री सत्येन्द्र प्रसाद, स्टोनो , जेई के साथ -साथ मेघा एजेंसी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *