दो लोगों के विरुद्ध जुर्माने के साथ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज….

वारिसलीगंज,(नवादा)।

 (अभय कुमार रंजन)

   वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ गांव में बुधवार को बिजली विभाग के छापेमार दल द्वारा छापेमारी कर दो आरोपियों को नाजायज तरीके से बिजली चोरी करते पकड़ा गया।कनीय अभियंता राहुल कुमार के लिखित आवेदन पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध क्रमशः 23914 और 11414 रुपये का जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *