तीन दिवसीय कला महोत्सव का नवादा में होगा भव्य आयोजन 

सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,  22 फ़रवरी 2025 .

जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने जानकारी दी कि जिले में 27 फरवरी से 01 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय कला महोत्सव का भव्य आयोजन हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में किया जाएगा। इस महोत्सव में मैथिली ठाकुर एवं सलमान अली जैसे प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति सहित विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं कलात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

महोत्सव का विस्तृत कार्यक्रम

० 27 फरवरी 2025:

० उद्घाटन समारोह

० मगधी सांस्कृतिक मेला

० आपदा विभाग कार्यक्रम

 ० फरोगे-ए-उर्दू सेमिनार, कार्यशाला एवं मुशायरा

 ‌० एलईडी वैन प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, आपदा 

     संबंधित प्रशिक्षण

  ० सांस्कृतिक संध्या में *सलमान अली की प्रस्तुति*

 ०  28 फरवरी 2025:*

  ० ककोलत महोत्सव, वसंत पंचमी महोत्सव एवं मकर

       संक्रांति महोत्सव

 ० सुलेखन, मेंहदी प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली, खेलकूद प्रतियोगिता

  ० कबड्डी, पतंगबाजी, बालू कला प्रदर्शन

    ० सांस्कृतिक संध्या में *मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति*

     ० 01 मार्च 2025

     ० मगही महोत्सव

      ० मगही भाषा एवं साहित्य  

         सम्मेलन-सह-कार्यशाला

      ० मगही फिल्म प्रदर्शनी, मगही नाटक एवं 

          सांस्कृतिक कार्यक्रम

० स्थानीय व्यवसायियों को स्टॉल लगाने का अवसर

महोत्सव के दौरान स्थानीय व्यंजन,वस्त्रों एवं अन्य वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों को स्टॉल लगाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इच्छुक दुकानदार जिला नजारत उपसमाहर्ता के कार्यालय से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।

जिला पदाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस महोत्सव में भाग लेकर जिले की सांस्कृतिक विरासत एवं परंपराओं को बढ़ावा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *