दिनेश कुमार अकेला

नवादा ,14 अप्रैल 2025 ।
जिले के नारदीगंज प्रखंड के जनपुरा,कोशला विगहा,रामे और फाजिलपुर में जन जागृति फाउंडेशन के संयोजक , जाने-माने शिक्षाविद् सह समाज सेवी डॉ अनुज सिंह का जन सम्पर्क व जन जागरण अभियान का कारवां पिछले लम्बे समय से द्रु़त गति से धाराप्रवाह संचालित है। जारी अभियान के क्रम में डॉ अनुज सिंह को अपार जन समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। जारी इस अभियान में नवादा विधान सभा क्षेत्र के विभिन गांवों के सैकड़ों लोग का काफिला उनके साथ चल रहे थे।
डॉ अनुज ने डोर-टू-डोर जाकर जन सम्पर्क किया। साथ ही प्रत्येक गांव में नुक्कड़ सभा की । नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ अनुज ने साफ कहा कि अगर आप सबों का आशीर्वाद, समर्थन और जन सहयोग जिस तरह से मिल रहा है और आगे मिलता रहेगा तो क्षेत्र के पिछड़ेपन दूर कर नवादा विधान विधान सभा क्षेत्र का समग्र चौमुखी विकास की गंगा बहेगी। हर खेत को पानी और हर हाथ को रोजगार मुहैया कर पलायन पर स्थायी रोक लग जायेगी। शिक्षा, सुरक्षा व चिकित्सा की उत्तम व्यवस्था की गारंटी की जायेगी। नली, गली,सड़क,पक्का मकान, वृद्धा पेंशन,राशन के साथ सरकार प्रदत्त तमाम सुविधाएं प्राथमिकता के बतौर उपलब्ध कराया जायगा।

डॉ अनुज ने आगे कहा कि पढ़े- लिखे ईमानदार लोग जब विधायक व सांसद बनेगे ,तब समाज व क्षेत्र का द्रुतगति से चौतरफा विकास होगा। जन सम्पर्क व जन जागरण अभियान में मुखयतः समाज सेवी अनिल सिंह,प्रो.कृष्ण कुमार प्रभाकर, रामे के पूर्व मुखिया अरबिंद सिंह,गोरेलाल सिंह समाय, तनिक सिंह पछियाडीह,चंदन सिंह गोनवां,महेश सिंह सकरा, रवि सिंह, शालिग्राम सिंह,रुनझुन सिंह,राकेश रौशन,अरुण कुमार,संजीत कुमार, धीरज कुमार,दिलीप कुमार,पवन कुमार,सुमित कुमार,विपिन कुमार सिंह,डॉ संजय कुमार,अभय रंजन, पारस कुमार,सोनू कुमार,इस कुमार, अनीता कुमारी,निशा कुमारी,मधु देवी,रेणु देवी और राधा देवी समेत छात्रों,युवाओं,औरतें व पुरुषों के उमड़े हुजूम में हजारों समर्थकों का कारवाँ में शामिल थे। नवादा विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं में बदलाव व परिवर्तन का मूड साफ दिन की रौशनी सा झलक रहा था।

पिछले साढ़े तीन दशक से नवादा की राजनीति मूलतः दो ध्रुबों के इर्द गिर्द का चक्कर काट रही थी,डॉ अनुज के राजनीतिक मैदान में दिलेरी से कमर कसकर कूद पड़ने के चलते अब नवादा की राजनीति में तीन ध्रुव उभर कर सामने आ गया है। बिहार विधान सभा चुनाव में यह एक बड़े बदलाव का शुभ संकेत परिलक्षित हो रहा है।
