डीएम-एसपी ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण

सुरेश प्रसाद आजाद

 जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमन ने आज मंडल कारा का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। जेल में अवैध सामग्री का सघन जॉच की गयी। जॉच के दौरान किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। साथ ही निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्था, सुविधाओं, साफ-सफाई का जायजा लिया और कैदियों के लिए मुलभूत सुविधाओं यथा- शुद्ध पेयजल, शौचालय, 

       स्नान घर, रसोईघर, कैदीवार्ड, बीमार कैदियों के लिए स्वास्थ्य उपचार आदि की सुविधा का जायजा भी लिया।

जिलाधिकारी ने जेल के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जेल की सुरक्षा और सुविधाओं में कोई कमी न होने पाए और अपराधियों को किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि में शामिल नहीं होने दें। उन्होंने जेल अधिकारियों से कहा कि कैदियों के बीच रचनात्मक गतिविधियां कराएं, ताकि उनके जीवन में बदलाव आ सके। जेल एक सुधारगृह की तरह है, जिसमें कैदियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का अहम प्रयास किया जाता है।

   इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता नवादा सदर/रजौली, गोपनीय प्रभारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला स्थापना शाखा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *